Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नीमच पुलिस ने बिना नंबर वाहनों पर चालानी कार्रवाई, ₹15,000 जुर्माना वसूल

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 04/12/2025 12:11:17 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 04/12/2025 12:11:17 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बगैर नंबर के चार पहिया वाहनों और दोपहिया मोटरसाइकिल आदि के विरुद्ध चालानी कार्रवाई  का किया आगाज।

विस्तार

राजस्थान: बगैर नंबर के चार पहिया वाहनों और दोपहिया मोटरसाइकिल आदि के विरुद्ध चालानी कार्रवाई  का किया आगाज। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के आदेश अनुसार  बगैर नंबर की चार पहिया गाड़ियां . दो पहिया गाड़ियां मोटरसाइकिल  आदि के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई यातायात प्रभारी सोनू बडगूजर वह उनकी  यातायात टीम सहायक उप निरीक्षक संगीता प्रधान आरक्षक गोपाल सोनी प्रधान आरक्षक सुभाष परमार आरक्षक चालक रूपेश द्वारा बगैर नंबर के  दो पहिया और चार पहिया वाहनों  के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 38 चालान बनाए और ₹15000 समय शुल्क वसूल किया गया साथ ही बस स्टैंड पर और रेलवे स्टेशन परऑटो चालकों की मीटिंग लेकर उन्हें समझाया कि ऑटो में कोई भी गैस किट का प्रयोग नहीं करेगा और जो आपके ऑटो की शहर में जो निर्धारित गति सीमा और निर्धारित किलोमीटर के दायरे का पालन करें। निर्धारित दायरे में अपने वाहन को चलाएं बस स्टैंड से अगर भादवा माता या अन्य गांव में ऑटो के द्वारा सवारी ले कर जाते हैं तो उन ऑटो चालकों के  विरुद्ध न्यायालय प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा और सभी ऑटो चालक साफ सुथरी खाकी यूनिफॉर्म और बैच लगाकर रखेंगे ।आपका अनुशासन उच्च कोटि का होगा तो महिला सवारी बुजुर्ग सवारी भी आप पर विश्वास करेगी और भरोसा जताएगी उनके मन में एक सुरक्षा का भाव जागृत होगा। यातायात पुलिस नीमच की जनता से अपील करती है  कि अपने वाहन के सभी कागज कंप्लीट रखें बस चालक और ऑटो चालक साफ सूत्री यूनिफॉर्म और बैच नंबर मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पहने और नाबालिक बच्चे कोई भी गाड़ी ना चलाएं।

Related News

राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”

बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए

बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई

बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए

बिहार: नवादा में पीएम किसान सम्मान निधि और रेनफेड योजना की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश: बरगवां रेलवे फ्लाईओवर निर्माण में देरी और लापरवाही के आरोप, 30% काम भी पूरा नहीं जाम से जनता परेशान


Featured News