Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: पटवार संघ ने ऑनलाइन गिरदावरी कार्य का किया बहिष्कार 

- Photo by : Social Media

राजस्थान  Published by: Pradeep Sharma , Date: 12/09/2024 11:27:47 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pradeep Sharma ,
  • Date:
  • 12/09/2024 11:27:47 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अलवर के रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा को सभी पटवारियो ने पटवार संघ अध्यक्ष नेमी चन्द मीना के नेतृत्व ऑनलाइन गिरदावरी नही करने के लिए ज्ञापन देकर अवगत कराया कि ऑनलाइन गिरदावरी मे कई तरह की समस्याऐ आ रही है इसलिए ऑनलाइन गिरदावरी का बहिष्कार करते है।

विस्तार

राजस्थान: अलवर के रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा को सभी पटवारियो ने पटवार संघ अध्यक्ष नेमी चन्द मीना के नेतृत्व ऑनलाइन गिरदावरी नही करने के लिए ज्ञापन देकर अवगत कराया कि ऑनलाइन गिरदावरी मे कई तरह की समस्याऐ आ रही है इसलिए ऑनलाइन गिरदावरी का बहिष्कार करते है।
मिडिया को पटवार संघ अध्यक्ष नेमीचंद मीना ने बताया कि ऑनलाइन गिरदावरी कार्य करने पर आ रही समस्याओं को लेकर बुधवार  को तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा को पटवारीयो के द्वारा पटवार संघ अध्यक्ष  नेमीचन्द मीना के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया है।

पटवार संघ अध्यक्ष नेमीं चंद मीणा ने यह भी बताया कि गिरदावरी एप में मौके पर ऑनलाइन गिरदावरी करने में कई परेशानी आ रही है जैसे कि गिरदावरी एप भी बहुत धीमी गति से चलता है तथा खसरा सैलेक्ट करने पर लोकेशन ढूंढने में भी बहुत समय लग जाता है एवं वर्तमान में रोजाना वर्षात होने से भी परेशानी आ रही है, क्योकि खेतों पर पहुँचने के लिए मार्ग भी नहीं होता है एसे में सर्पदंश व जहरीले कीड़े डसने आदि का भी भय(डर) पटवारी में व्याप्त होता है। ऐसी ही 5 मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया है और समस्या समाधान की बात की जब तक इस ऐप मे आवश्यक संशोधन नहीं हो जाएगा तब तक ऑनलाइन गिरदावरी का बहिष्कार ही रहेगा।
 ज्ञापन देते समय भोलराम, लक्ष्मी मीना, कर्म चंद, लोकेश पटवारी सहित कई पटवारी उपस्थित रहे।