-
☰
राजस्थान: कामधेनु विद्यालय में गो आराधना महोत्सव का दूसरा दिन, गो कृपा कथा और संगोष्ठी में उमड़े गोभक्त
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: गुङला रोङ स्थित कामधेनु विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री दौलतराम सारण ने बताया कि कामधेनु शिक्षा परिवार की आराध्या कामधेनु गौ माता की षष्टी पुण्यतिथि पर आयोजित पंचदिवसीय गो आराधना महोत्सव के दूसरे दिन भी प्रातः कालीन योग शिविर और गो पुष्टि महायज्ञ के बाद सांय 04 बजे से संगोष्ठी
विस्तार
राजस्थान: गुङला रोङ स्थित कामधेनु विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री दौलतराम सारण ने बताया कि कामधेनु शिक्षा परिवार की आराध्या कामधेनु गौ माता की षष्टी पुण्यतिथि पर आयोजित पंचदिवसीय गो आराधना महोत्सव के दूसरे दिन भी प्रातः कालीन योग शिविर और गो पुष्टि महायज्ञ के बाद सांय 04 बजे से संगोष्ठी हुई जिसमें रिटायर्ड विंग कमांडर पी.एम. बेनीवाल , कर्नल दिनेश बेनीवाल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिकारी चन्द्रशेखरजी आदि उपस्थित रहे । बेनीवाल ने कहा कि सफलता का कोई सोर्टकट नहीं है , मेहनत करनी ही पङती है । तत्पश्चात भव्य गौ कृपा कथा शुरू हुई जिसमें कथावाचक स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि गाय केवल प्राणी मात्र नहीं है यह पूरे विश्व की माता है। गो संरक्षण एवं संवर्धन हम सब की जिम्मेदारी है । सारण ने बताया कि कथा में योगेश्वर सिद्ध सूरजनाथजी महाराज , महन्त डॉ. सच्चिदानंदजी आचार्य , महन्त जानकीदासजी महाराज , स्वामी रामविचारजी महाराज , साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती , साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती , साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती , डॉ. जितेन्द्र पंचारिया , विद्यालय के विद्यार्थी , शिक्षक एवं अभिभावकगण सहित हजारों गोभक्त उपस्थित रहे । स्वामी रामविचारजी ने कहा कि भारत के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा दी जाए ताकि वो राष्ट्र की मूलधारा से जुङ सके।