-
☰
राजस्थान: शाह समाज का निशुल्क प्रशिक्षण एवं कोचिंग केंद्र का शुभारम्भ
- Photo by : social media
विस्तार
राजस्थान: आज शास्त्री नगर में स्थित अंजुमन इस्लाह शाह समाज संस्थान चौरासी ढूंढाड़ के तत्वाधान में संचालित *शाह क्लासेज* का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर संस्थान के जनरल सदर बुन्दू शाह ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह केंद्र विशेष रूप से समाज के बच्चों और दलित समुदाय के लिए एक बेहतरीन पहल है, जिसमें उन्हें निशुल्क रहने, खाने और औद्योगिक प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण केंद्र में *रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग* के क्षेत्र में शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा, विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी निशुल्क करवाई जाएगी। यह मार्गदर्शन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाएगा, जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी हेमन्त मीमरोठ एडवोकेट, जनरल सेकेट्री गुलफाम शाह, शास्त्री नगर खेड़ा सदर हाजी सलाम शाह, सेकेट्री अयूब शाह, कोषाध्यक्ष मुन्ना शाह, नशरुद्दीन शाह हटवाड़ा, लाल मोहम्मद नेवटा, अब्दुल हमीद भांकरोटा, अहसान शाह मौजमाबाद, शरीफ शाह, बाबू शाह, मोहम्मद रफीक, अयूब शाह, इलियास, फैय्याज, इमरान, इंताज़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह केंद्र समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
उत्तर प्रदेश: बरेली में 'विशिष्ट बचपन पत्रिका' का विमोचन, कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित
हरियाणा: मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्य करण प्रोत्साहन योजना वर्ष 2024- 25 में विभाग ने किया सर्वे
मध्य प्रदेश: रमाकांत पिप्पल ने कल्याण सिंह कंसाना की स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश: 10 फरवरी को मनाया जाएगा हजरत सैयद जलालुद्दीन रहमतुल्लाह आले का दूसरा सालाना उर्स
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में चुनार में टनल फर्नेस स्थापित होने से स्थानीय उद्यमियों में खुशी