Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: श्रीराम बायोसीड कम्पनी की सरसों सोनालिका , लाखो लोगो का भरोसा

- Photo by : social media

राजस्थान   Published by: Pradeep Singh , Date: 04/10/2024 03:03:15 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pradeep Singh ,
  • Date:
  • 04/10/2024 03:03:15 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बीज की नामी कंपनियों में से एक श्रीराम बायोसीड ( यूनिट ऑफ DCM श्रीराम लिमिटेड)  कम्पनी हर प्रकार का भरोसेमंद बीज उपलब्द करवाती हैं, श्रीराम बायोसीड की सरसो सोनालिका का उत्पादन अच्छा होने से भारी मांग रहती हैं कम्पनी द्वारा हर एरिया में किसान गोष्टी आयोजित की जा रही हैं जिसमे श्रीराम बायोसीड के अधिकारी सोनालिका सरसों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और किसानों की समस्या का समाधान करते है। 

विस्तार


राजस्थान: बीज की नामी कंपनियों में से एक श्रीराम बायोसीड ( यूनिट ऑफ DCM श्रीराम लिमिटेड)  कम्पनी हर प्रकार का भरोसेमंद बीज उपलब्द करवाती हैं, श्रीराम बायोसीड की सरसो सोनालिका का उत्पादन अच्छा होने से भारी मांग रहती हैं कम्पनी द्वारा हर एरिया में किसान गोष्टी आयोजित की जा रही हैं जिसमे श्रीराम बायोसीड के अधिकारी सोनालिका सरसों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और किसानों की समस्या का समाधान करते है। 

हाल ही में सोनालिका सरसो का हब एरिया पल्लू के गांव सिरासर और धन्नासर में बड़ी किसान गोष्टी की गई जिसमे श्रीराम बायोसीड कम्पनी के रीजनल मैनेजर Dr. संदीप जी पारीक और एरिया मैनेजर Dr. प्रदीप सिंह ने किसानों को सोनालिका सरसों के गुणों के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने बताया कि सोनालिका सरसों मध्यम ऊंचाई का पौधा होता हैं जो नीचे से फुटाव शुरू करता है और लंबी शाखाएं होती हैं, हर शाखा पर अधिक फलिया ,सोनालिका सरसों की फलियों का छिलका मोटा होने से पाले की मार से बचत रहती हैं और अधिक तेल की मात्रा रहती हैं 
इस सरसो को काटते समय इसकी फलियों से बीज खेत में छिटकते या झड़ते नहीं है इस वजह से नुकसान नहीं होता । 

गोष्टी में किसानों ने बताया की  लगभग सभी किसानों द्वारा सरसो लगाई जाती हैं और किसानों ने अपना फीडबैक दिया की सोनालिका सरसों उनके खेतो में अच्छी उपज दे रही हैं। डीलर भी किसान गोष्टी में पहुंचे और किसानों को सोनालिका सरसो लगाने की सलाह दी।

श्रीराम बायोसीड रिसर्च बेस कम्पनी है जो सभी हाइब्रिड बीज तैयार करती हैं।
पिछले साल बायोसीड ने मध्यम से भारी जमीन के लिए गेंहू की गर्मी सहनशील किस्म एल्टिमैक्स गुरु के नाम से दी है ,जिसकी उच्च उपज क्षमता और गर्मी से बचत रहने से किसानों द्वारा अच्छी मांग देखी गई है।