-
☰
राजस्थान: डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पानादेवी राजकीय कन्या महाविद्यालय में सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: आज दिनांक 6 दिसंबर को पानादेवी राजकीय कन्या महाविद्यालय में सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण
विस्तार
राजस्थान: आज दिनांक 6 दिसंबर को पानादेवी राजकीय कन्या महाविद्यालय में सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में समानता, एकता, बंधुत्व और सामाजिक समरसता के मूल्यों को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ.आर.पी. गुर्जर, प्रो. बिशंभर दयाल डॉ॰ उदयवीर तोषावार,प्रो. विमल कुमार यादव द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। प्राचार्य डॉक्टर आरपी गुर्जर ने डॉ. अंबेडकर के उस विचार को रेखांकित किया कि राष्ट्र निर्माण तभी संभव है जब समाज के सभी वर्ग बराबरी और बंधुत्व की भावना से आगे बढ़ें। उन्होंने समाज के वंचित तबकों तथा महिलाओं को आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए राष्ट्र निर्माण में सामाजिक न्याय की अहम भूमिका को रेखांकित किया।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. बिशंभर दयाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में सामाजिक न्याय, शिक्षा के अधिकार, समान अवसर और संविधानिक मूल्यों की स्थापना के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं। प्रतिवर्ष आयोजित सामाजिक समरसता दिवस इसी भावना को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है। प्रो.विमल कुमार यादव ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो का जो नारा दिया वह आज संपूर्ण विश्व में समता मूलक समाज व बंधुत्व की भावना को मजबूत करने की दिशा में सार्थक साबित हुआ है। उन्होंने संविधान निर्माण में डॉक्टर अंबेडकर की भूमिका को स्पष्ट करते हुए समानता के मौलिक अधिकार की विस्तृत व्याख्या की। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ संवाद स्थापित कर समरस समाज के निर्माण का संकल्प लिया तथा एक भेदभाव रहित समाज स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ने का निश्चय किया।
कार्यक्रम में प्रो. भावना चौधरी, डॉ. जगराम गुर्जर, प्रो. मनोज सैनी प्रो. ओम प्रकाश कपूरिया, प्रो. प्रिया खंगरावत, प्रो. प्रतिभा पोसवाल प्रो.चंचल सहित महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए