-
☰
राजस्थान: जयपुर बनास में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
- Photo by : Social Media
संक्षेप
राजस्थान: जयपुर बनास में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत परिजनों को बिना बताए नदी में नहाने चले गए गहरे पानी में जाने से डूबे। टोडारायसिंह थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। इसका पता लगने पर परिजन और ग्रामीण बनास की ओर दौड़े और उनके शवों को तलाशा। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों चचेरे भाइयों को बाहर निकाला और टोडारायसिंह अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
विस्तार
राजस्थान: जयपुर बनास में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत परिजनों को बिना बताए नदी में नहाने चले गए गहरे पानी में जाने से डूबे। टोडारायसिंह थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। इसका पता लगने पर परिजन और ग्रामीण बनास की ओर दौड़े और उनके शवों को तलाशा। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों चचेरे भाइयों को बाहर निकाला और टोडारायसिंह अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार शाम को से परिवार बच्चे टोडारायसिंह क्षेत्र में ही कुर्सिया गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में गए थे। रात वहीं रुक थे। सुबह बच्चे गांव से करीब 300 मीटर दूर निकल रही बनारस में नहाने चले गए और यह हादसा हो गया। टोडारायसिंह थाने के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले की बोली थाना क्षेत्र के जस्ताना निवासी सत्यनारायण मीणा टोडारायसिंह कस्बे में बिजली निगम में लाइनमैन है वह परिवार सहित रहते हैं उनके साथ इसके बड़े भाई जसराम मीणा का एक लड़का तेज प्रकाश भी पढ़ाई के लिए रहता था। सुदर्शन 15 और तेज प्रकाश 15 एक निजी स्कूलों में पढ़ते थे मंगलवार को दोनों स्कूल गए थे सुदर्शन कक्षा 11 में साइंस का और तेज प्रकाश कक्षा 12 में कला वर्ग का स्टूडेंट था। बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे परिजनों को बिना बताए गांव के पास से गुजर रही बनास में नहाने चले गए बीसलपुर बांध का पानी छोड़ने से बनास नदी में तेज गति से पानी बह रहा है। उसमें नहाते समय दोनों घेरे पानी में चले गए और उनकी सांस फूल गई। वह डूबने लगे तो बचने के लिए आवाज भी लगई कुछ दूरी पर नदी किनारे बैठकर नहा रही दो-तीन महिलाओं ने इनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो घबरा गई वह समलती इससे पहले ही वह कुछ ही पल में पानी में डूब गए। फिर दिखाई नहीं दिए महिलाएं गांव की और दोडी और लोगों को इस घटना की जानकारी दी पता लगते ही ग्रामीण और परिजन नदी की ओर दौड़े नदी के बाहर कपड़े देख बिलख पड़े करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को निकाला। और इन्हें टोडा राइजिंग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों केशव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सपुर्द कर दिया परिजनों ने दोनों के शव को लेकर अपने मूल गांव के लिए रवाना हो गए।