Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नए मुख्यमंत्री की चर्चाओं के बीच आज राजस्थान क्यों आ रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ? जानिए वजह

राजस्थान क्यों आ रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ? जानिए वजह

राजस्थान क्यों आ रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ? जानिए वजह - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 05/12/2023 01:15:39 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 05/12/2023 01:15:39 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री चुने जाने की जयपुर से लेकर नई दिल्ली तक हो रही हलचलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि उनका ये ताज़ा दौरा राजनीतिक नहीं है। वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज शाम चित्तौड़गढ़ आएंगे।

विस्तार

राजस्थान: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री चुने जाने की जयपुर से लेकर नई दिल्ली तक हो रही हलचलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि उनका ये ताज़ा दौरा राजनीतिक नहीं है। वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज शाम चित्तौड़गढ़ आएंगे।

जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक विशेष विमान से शाम 4:50 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग के ज़रिए वे सीधा भूपालसागर थानांतर्गत गांव कांकरवा रवाना होंगे। शाम 5:40 बजे गांव पहुंचने के बाद विवाह समारोह के आयोजन में शरीक होंगे। इसके बाद शाम 6:20 बजे वहां से वापस उदयपुर डबोक एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे वापस यूपी लौट जाएंगे।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में 28 नवंबर को भी एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में जयपुर आये थे। उन्हीं की सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की बेटी की यहां एक होटल में आयोजित विवाह समारोह में उन्होंने शिरकत की थी।

इधर, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए चित्तौड़गढ़ कलक्टर ने एक आदेश जारी कर प्रोटोकॉल में तैनात अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। यूपी सीएम को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

गौरतलब है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान काफी सक्रीय रहे थे। भाजपा के स्टार प्रचारक होने के नाते उन्होंने जयपुर समेत कई ज़िलों में दौरे किये। उन्होंने पार्टी पक्ष के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट अपील भी की थी।


Featured News