Contact for Advertisement 9650503773


राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 ग्राम पंचायत में प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट के द्वारा उद्घाटन किया गया

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान   Published by: Habib Mohammed , Date: 31/08/2022 12:17:46 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Habib Mohammed ,
  • Date:
  • 31/08/2022 12:17:46 pm
Share:

संक्षेप

कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन एवं पारितोषिक हेतु विद्यालय से पूर्व में सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक सवा चंद जाट की ओर से विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देने की घोषणा की गई।

विस्तार

राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 ग्राम पंचायत फूलिया कला मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, अध्यक्ष सरपंच महोदया लक्ष्मी धोबी, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ साहब डॉक्टर महावीर कुमार शर्मा, भामाशाह सुभाष चंद्र जी लड्ढा, उपसरपंच हरि सिंह लामरोड, पटवारी फूलचंद जाट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, प्रधानाचार्य लाल मोहन कश्यप, प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट के द्वारा उद्घाटन किया गया। 

इस कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन एवं पारितोषिक हेतु विद्यालय से पूर्व में सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक सवा चंद जाट की ओर से विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देने की घोषणा की गई। वहीं खेल किट के लिए जसवंत जी राव, आजाद राव की ओर से ₹7000, हबीब नीलगर वार्ड पंच की ओर से ₹3100 खिलाड़ियों के अल्पाहार हेतु प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन बसंत कुमार नौलखा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत फूलिया कलां के सरकारी विद्यालयों के समस्त स्टाफ, बाहर से नियुक्त किए गए। शारीरिक शिक्षक, विद्यार्थी, समस्त वार्ड पंच और ग्रामीण मौजूद रहे। मुज़फ्फरनगर के ग्राम दुधली स्थित जाहरवीर गोगा माढ़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व गन्ना राज्य कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का जाते समय रास्ते में ग्राम बिरालसी में ब्लॉक प्रमुख और आमजन द्वारा स्वागत किया गया।