Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: राजीव प्रसाद को आजाद समाज पार्टी का बनाया गया जिला उपाध्यक्ष 

- Photo by :

  Published by: Aakil Ali , Date: 24/04/2024 11:47:36 am Share:
  • Published by: Aakil Ali ,
  • Date:
  • 24/04/2024 11:47:36 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: किरतपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रसाद वाल्मीकि को आजाद समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह एडवोकेट ने किरतपुर निवासी राजीव प्रसाद वाल्मीकि को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: किरतपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रसाद वाल्मीकि को आजाद समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह एडवोकेट ने किरतपुर निवासी राजीव प्रसाद वाल्मीकि को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। 

राजीव प्रसाद ने एक प्रेस नोट में बताया कि मैं लगभग 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में काम कर रहा था लेकिन आज तक नगर के पदाधिकारीयो द्वारा मुझे कोई सम्मान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से मैं इस पार्टी में घुटन महसूस कर रहा था प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बाद भी वाल्मीकि समाज की समस्याओं पर पार्टी ने आज तक कोई ध्यान नहीं दिया। 


 जिसकी वजह से इस पार्टी में वाल्मीकि समाज का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने बताया कि भाई चंद्रशेखर आजाद की विचारधारा से प्रभावित होकर वाल्मिकी समाज बड़ी संख्या में आजाद समाज पार्टी से जुड़ रहा है भाई चंद्रशेखर देश भर के इकलौते ऐसे नेता है जो वाल्मीकि समाज के हितेषी है जब-जब वाल्मीकि समाज को उनकी जरूरत पड़ी तब तब इन्होंने वाल्मीकि समाज के लिए जमीनी लड़ाई लड़ी है राजीव प्रसाद ने बताया कि इस बार नगीना सीट से भाई चंद्रशेखर आजाद जीत का परचम लहराने जा रहे हैं।