Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान भिनाय के नागोला में फिर से लहराएगा भगवा, मेले के दौरान वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

मेले के दौरान वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

मेले के दौरान वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान,भिनाय   Published by: admin , Date: 30/09/2022 06:29:35 pm Share:
  • राजस्थान,भिनाय
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 30/09/2022 06:29:35 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान अजमेर के भिनाय उपखंड की ग्राम पंचायत नागोला कस्बे में चमत्कारी भेरुजी महाराज के मेले का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय मेले के आयोजन में दर्शनार्थी चमत्कारी भैरव नाथ के दर्शन कर अपना जीवन सफल करेंगे।

विस्तार

घनश्याम दास: राजस्थान अजमेर के भिनाय उपखंड की ग्राम पंचायत नागोला कस्बे में चमत्कारी भेरुजी महाराज के मेले का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय मेले के आयोजन में दर्शनार्थी चमत्कारी भैरव नाथ के दर्शन कर अपना जीवन सफल करेंगे। आयोजन मेले के दौरान विगत रात्रि विशाल भजन संध्या में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां  दी। भजन संध्या का शुभारंभ भजन सम्राट दीपक तिजारा ने गणपति वंदना से किया। उसके बाद म्हारा सतगुरु आया पावणा, सियाराम जी का डंका बजा दिया लंका में आदि भजनों की प्रस्तुतिया दी। 

वहीं मैंने भेरुजी के जाबा की मन में लगी, व घुमा दे मारा बालाजी घमर घमर घोटो नागोला में फिर से भगवा लहराएंगे आदि भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। (भजन गायिका जय श्री नीमच ने देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ), भेरुजी मतवाला, तेरे दर्शन को जी ललचावे भेरू नाथ आदि भजनों पर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। नृत्यांगना सोनू सैनी सिमरन कपूर के बेटे ने जलवा बिखेरा। कॉमेडी व जादूगर कलाकार  सांवर सेन में चुटकुलों से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में भिनाय थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा व विशिष्ट अतिथि के रूप में मंगल चंद जैन भीलवाड़ा ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

मुख्य अतिथि थानाधिकारी ने कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं, मेलों की परंपरा से ही हमारी भारतीय संस्कृति जीवित है, मेले से भाईचारा बढ़ाते हैं। इसी दौरान विशिष्ट अतिथि जैन ने कहा कि, मेले लोक संस्कृति के प्रतीक है इसमें लोक कलाकार समावेश है। मेला कमेटी व योगेश्वर युवा मंडल कमेटी ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया और वॉलीबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह राठौड़, मंगल चंद जैन, रामपाल टेलर, वैभव रायका, बजरंग लाल टेलर, सुनील पालीवाल, शिवदान सिंह राठौड़, प्रहलाद साहू, धनराज साहू, भगवान सिंह राठौड़ रामरतन मेवाड़ा, भागचंद खरोल, अखिलेश मेघवंशी, राजू माली, घनश्याम सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।