Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार में जुटे झालावाड़ के संजीव वर्मा
 

राजस्थान सरकार की योजना - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान   Published by: Kanhiya Lal , Date: 24/09/2022 03:37:36 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Kanhiya Lal ,
  • Date:
  • 24/09/2022 03:37:36 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान सरकार की लाभकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद जुटे हुए है आमजन की समस्याओं को लेकर स्वयं बारम्बार जयपुर पहुंच रहे हैं

विस्तार

राजस्थान सरकार की लाभकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में झालावाड़ के दिव्यांग पार्षद जुटे हुए है आमजन की समस्याओं को लेकर स्वयं बारम्बार जयपुर पहुंच रहे हैं निःशक्तजन की 36 वीं जनसुनवाई करते हुए उनके स्कूटी आवेदन के दस्तावेज चेक करके फॉर्म भरने की जानकारी दी गई इस अवसर पर दिव्यांगजन में रघु सिंह दिलीप मेघवाल प्रेमनारायण जगदीश नवीन अंशुल राधिका प्रहलाद ज्योति उपस्थित रहे। 

संजीव वर्मा द्वारा राजस्थान सरकार के मुख्य कार्यो  इंदिरा गाँधी रसोई योजना, ग्रामीण शहरी प्रशासन शहरों के संग,ग्रामीण ओलंपिक आयोजन, कोविड 19 के बेहतर मैनेजमेंट, लंपी रोग निवारण में उठाये गए कदम, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 5000 स्कूटी वितरण योजना, सौ प्रतिशत दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन को एक हज़ार रुपये मासिक पेंशन के अलावा, आयुक्त 392 तहसील द्वार पर कार्यक्रम का वर्णन करते हुए बताया कि काँग्रेस पार्टी की मुख्य विचारधारा आमजन सेवा के अनुरूप राजस्थान की काँग्रेस सरकार अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है।