Contact for Advertisement 9650503773


Sarangpur: सारंगपुर के हाई स्कूल पांदा सारंगपुर जिला राजगढ़ के विद्यालय का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा 

सारंगपुर के हाई स्कूल पांदा सारंगपुर जिला राजगढ़ के विद्यालय

सारंगपुर के हाई स्कूल पांदा सारंगपुर जिला राजगढ़ के विद्यालय का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा  - Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Brajmohan suryavanshi , Date: 29/05/2023 05:12:25 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Brajmohan suryavanshi ,
  • Date:
  • 29/05/2023 05:12:25 pm
Share:

विस्तार

शासकीय एकीकृत हाई स्कूल पांदा सारंगपुर जिला राजगढ़ की शिक्षकीय टीम के अथक प्रयासों से विद्यालय का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा संस्था प्राचार्य आर एन नागर  के सतत मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों ने पूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया। वही संस्था के लिए लगातार परिश्रम करने वाली शिक्षिका डॉक्टर सरिता शर्मा विद्यालय में विगत 2 वर्षों पूर्व स्थानांतरण होकर आई है उनके सतत पालक संपर्क, विद्यार्थियों से मैत्रीपूर्ण संवाद ,उचित मार्गदर्शन के साथ ही विद्यालय परिसर में वृक्षों के संरक्षण, कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं, विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को पूरे मनोयोग से करवाया जाता है। ग्रामीण जन शर्मा की कार्यशैली से अत्यंत प्रभावित है।

कैलाश चंद्र नगर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगपुर
शासकीय हाई स्कूल पांदा के दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम सर्वोत्कृष्ट आने पर विद्यालय परिवार एवं प्यारे बच्चों को हार्दिक हार्दिक बधाई। विगत 2 वर्षों से विद्यालय की स्थिति में सुधार दृष्टिगत होता है। प्राचार्य एवम्  डॉ सरिता शर्मा निरंतर प्रयासरत है ऐसे शिक्षक शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है ।बहुत-बहुत बधाई।

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं की मेहनत लगन एवं अध्ययन के प्रति रुचि को प्रकट करता है वही अपने गुरुओं के प्रति सम्मान को भी प्रकट करता है। सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई।

स्कूल में पूर्व से ही बहुत अच्छा रिजल्ट रहता है लेकिन इस वर्ष जो सत प्रतिशत रिजल्ट आया उसके लिये वह के शिक्षकों की टीम ने अच्छी मेहनत की साथ मे शिक्षिका शर्मा जी ने वह बहुत मेहनत करि है सन्डे वाले दिन भी स्कूल जाकर बच्चों को मोटिवेट कर पढ़ाया यह बड़े गौरव का विषय है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सूर्यवंशी 
स्कूल का जो सत प्रतिशत जो रिजल्ट आया उसके लिये वह के सभी बच्चे और टीचर बधाई के पात्र है सभी ने एक जुटता के साथ मेहनत की वही वह की शिक्षिका शर्मा जी द्वारा रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से जो मेहनत की उसके कारण बच्चें मोटिवेट हुए। जिला शिक्षा अधिकारी भिलाला में उस स्कूल में निरीक्षण के दौरान कई बार गया हूं वह देखा है जाकर की वह की टीम वर्क बहुत अच्छी है सभी लोग मेहनत करते है वह सरिता शर्मा जो शिक्षिका पदस्थ है उनकी रचनात्मक कार्य प्रणाली एवं गतिविधियों इतनी प्रभाव शाली है जिससे बच्चे काफी मोटिवेट हुई और आज नतीजा 100 प्रतिशत रहा। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बिसारिया