Contact for Advertisement 9650503773


हरियाना: एसडीएम ने निश्चित समयावधि में जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए दिये निर्देश

- Photo by :

  Published by: Kuldeep Kumar , Date: 30/04/2024 05:22:42 pm Share:
  • Published by: Kuldeep Kumar ,
  • Date:
  • 30/04/2024 05:22:42 pm
Share:

संक्षेप

हरियाना: महेन्द्रगढ़ कुलदीप शास्त्री स्थानीय प्रशासनिक भवन में एस डी एम संजीव कुमार ने सप्ताहिक कैंप कार्यालय‌ में आमजन की शिकायतें सुनी। एस डी एम संजीव कुमार ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी जन समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक रुप से कार्य करने के लिए तत्परता से कार्य करें। 

विस्तार

हरियाना: महेन्द्रगढ़ कुलदीप शास्त्री स्थानीय प्रशासनिक भवन में एस डी एम संजीव कुमार ने सप्ताहिक कैंप कार्यालय‌ में आमजन की शिकायतें सुनी। एस डी एम संजीव कुमार ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी जन समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक रुप से कार्य करने के लिए तत्परता से कार्य करें। 

एस डी एम संजीव कुमार ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए गंभीरता से कार्य करें। उनहोंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आने वाले सभी शिकायत कर्ता  और पीड़ित व्यक्ति के साथ पूरी सद्भावना के साथ कार्य करें और उनके कार्य को लटका कर रखने की बजाय एक तय सीमावधि में पूरा करें, तभी कैप कार्यालय में लगाये जाने वाले जनता दरबार की सार्थकता है। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी छोटे छोटे कार्यो के लिए किसी भी व्यक्ति को चक्कर ना कटवाये और कार्यो के प्रति गंभीर रहे, किसी भी जन समस्या को  ज्यादा दिन तक रोक कर  रखने की बजाय उस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान ले, अगर कही कोई दिक्कत है तो मुझे सूचित करें। 

आज के कैंप में कुल 18 जन समस्याओं को रखा गया जो कि बिजली, पानी, परिवार पहचान से संबंधित रखी गई, जिनको अधिकारियों और कर्मचारियो को तय समयावधि में समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि विभाग से एस डी ओ गजानन्द, पी डबल्यू डी विभाग से कृष्ण कुमार, एस पी ओ कृष्ण व प्रवीण कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति से बिरमा देवी, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह कुंडू, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रवीण कुमार, रोजगार विभाग से राकेश कुमार प्रदीप कुमार लिपिक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो कैप्पशन, एस डी एम संजीव कुमार जनता की समस्याओं को सुनते हुए।