Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: तापी जिले में लोकतंत्र के अवसर में भाग ले रहे वरिष्ठ नागरिक

- Photo by :

  Published by: Padvi Mukeshbhai Bhimsingbhai , Date: 01/05/2024 12:56:52 pm Share:
  • Published by: Padvi Mukeshbhai Bhimsingbhai ,
  • Date:
  • 01/05/2024 12:56:52 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: तापी जिले में लोकतंत्र के अवसर में भाग ले रहे 307 वरिष्ठ नागरिक और विकलांग मतदाता तापी जिले में शामिल विधानसभा क्षेत्र में 267 वरिष्ठ नागरिकों और 40 दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला। 

विस्तार

गुजरात: तापी जिले में लोकतंत्र के अवसर में भाग ले रहे 307 वरिष्ठ नागरिक और विकलांग मतदाता तापी जिले में शामिल विधानसभा क्षेत्र में 267 वरिष्ठ नागरिकों और 40 दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला। 

जिले के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान, बने दूसरों के लिए प्रेरणा    तापी जिले की बारडोली संसदीयनिर्वाचन क्षेत्र में शामिल तापी जिले के 171-व्यारा और 172-निज़ार विधानसभा क्षेत्रों में कई विकलांग और बुजुर्ग नागरिकों ने घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाते हुए मतदान किया। जिले में 267 वरिष्ठ मतदाता एवं 40 दिव्यांग मतदाता पाए गए। 

कुल 307 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज करायी तथा अन्य नागरिकों के लिये प्रेरणास्रोत बने। लोकसभा के आम चुनाव मेंअधिक से अधिक मतदान के लिए तापी जिला निर्वाचन प्रणाली की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान जारी है।

इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को आसानी से मतदान करने के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसके तहत भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे डाक मतपत्र होम वोटिंग से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है।