Contact for Advertisement 9650503773


उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में ढाई सौ बीघे में लगी भीषण 

- Photo by :

  Published by: Suraj Maurya , Date: 22/04/2024 09:52:51 am Share:
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 22/04/2024 09:52:51 am
Share:

संक्षेप

उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर  थाना विंध्याचल क्षेत्रा अंतर्गत छानबे क्षेत्र के अंकोढी गांव कें रामचक,त्रिलोकपुर व बिरोही सिवान में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग। दो दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी रही। और वहीं ग्रामीणों द्वारा आसपास के समरसेबल पंप से आग बुझाते दिखे भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस बल व फायर ब्रिगेड के मदद से आग पर काबू पाया गया। 

विस्तार

उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर  थाना विंध्याचल क्षेत्रा अंतर्गत छानबे क्षेत्र के अंकोढी गांव कें रामचक,त्रिलोकपुर व बिरोही सिवान में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग। दो दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी रही। और वहीं ग्रामीणों द्वारा आसपास के समरसेबल पंप से आग बुझाते दिखे भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस बल व फायर ब्रिगेड के मदद से आग पर काबू पाया गया। 


जिसमें कई किसानों का रखा फसल पूरी तरह जल कर हुआ खाक और जिसमें कमलेश कुमार यादव, पंकज यादव, बबलू यादव, मिथिलेश कुमार यादव, शशिकांत यादव, की फसल जलकर हुआ नष्ट वहीं राजस्व कर्मी नेपाल श्याम, रितिका मिश्रा सर्किल नेपाल मौके पर मौजूद रहे राजस्व कर्मी मौके पर मौजूद रहे। 


वहीं अंकोढी ग्राम प्रधान पंकज तिवारी द्वारा बताया गया कि लगभग ढाई सौ बीघा में आग लगी हुई है। जिसमें कई किसानों का फसल पूरी तरह जल कर खाक हो गया है। जिसकी सूचना राजस्व विभाग को नाम सहित दे दिया गया है वहीं दूसरी तरफ जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी। वहां पर विंध्याचल थाना अध्यक्ष खुद कमान संभाल कर स्वयं और हमराहियों के साथ आग बुझाने का प्रयास करते दिखे जिसकी प्रशंसा अकोदी ग्राम प्रधान पंकज तिवारी वह ग्रामीणों ने की।