-
☰
Rajasthan: झाबरा गांव में राजपुरोहित समाज की बहन- बेटी सेह मिलन समारोह संपन्न
झाबरा गांव में राजपुरोहित समाज की बहन- बेटी सेह मिलन समारोह संपन्न - Photo by : ncr samachar
विस्तार
जैसलमेर, पोकरण विधानसभा क्षेत्र के झाबरा गांव में राजपुरोहित थानक परिवार की ओर से वाट्सएप्प ग्रुप की पहल पर सामूहिक भाई- बहन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। साथ ही भव्य जागरण भी रखा गया। झाबरा गांव के ग्राम वासियों ने बताया बहनो ने सोशल मीडिया के माध्यम से वाटस्अप ग्रुप बनाकर ये स्नेह मिलन का निर्णय लिया गया जो ऐतिहासिक रहा। स्नेह मिलन समारोह में सभी बहनो को माला पहनाकर व फूलों की बारिश कर स्वागत सत्कार किया गया। युवाओं ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन हुआ जिसमें भजन कलाकारों ने एक बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों का मनमोह दिया। महिलाओं ने राधे कृष्ण गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कलश यात्रा कृष्णा मंदिर से ढोल थाली के साथ श्री मां अंबे मंदिर बाबा रामदेव के मंदिर तक निकाली गई। उसके बाद सभी जमाई को ओढावनी और बहनों को पौशाक दी। युवा ग्रुप के सदस्यो ने कहा कि समाज की कई विवाहित बहने राजस्थान समेत देश के अलग-अलग प्रदेशो में रहती हैं। उन्हें ऐसा मौका नहीं मिलता कि वे अपने बचपन की सहेलियों और गांव की स्वजाति बहनो से एक साथ मिल सके। ऐसे में स्नेह मिलन में सभी से मिलने का मौका मिला है। कार्यक्रम को ऐतिहसिक बनाने के लिए सभी प्रबुद्ध जनों ने सभी गांव के युवाओं का आभार व्यक्त किया।
राजस्थान: अजमेर में सूफी इंटरनेशनल समूह की बैठक का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: इंजीनियर फोरम सागर में मनाया गया डॉक्टर एम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन
Aquaman 2 Trailer: जेसन मोमोआ की फिल्म 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' का ट्रेलर हुआ रिलीज
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी के विनर बनते ही, एल्विश यादव ने खरीद ली दुबई में प्रॉपर्टी
Bhuvan Bam: भुवन बाम बने ताकेशीज़ कैसल शो के नए कमेंटेटर, जावेद जाफरी को किया रिप्लेस