-
☰
सोनू सूद का बिहार की धरती पटना में आगमन करने पर किया गया लिट्टी चोखा से स्वागत
सोनू सूद का बिहार की धरती पर हुआ आगमन - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
बिहार में गरीबों का मसीहा सोनू सूद बिहारियों से मिलने 21 सितंबर 2022 को पटना के बापू सभागार में प्रस्थान किए और उनके स्वागत में तमाम बिहारी भाई बंधुओं एक साथ होकर उनको आभार प्रकट किए
विस्तार
बिहार में गरीबों का मसीहा सोनू सूद बिहारियों से मिलने 21 सितंबर 2022 को पटना के बापू सभागार में प्रस्थान किए और उनके स्वागत में तमाम बिहारी भाई बंधुओं एक साथ होकर उनको आभार प्रकट किए और बापू सभागार पटना से सोनू सूद ने बिहारियों को या कहे की बिहार में किसी भी तरह का किसी भी व्यक्ति के साथ अगर कोई मदद की जरूरत हो तो कृपया कर उनकी बातें हम तक ट्विटर के माध्यम से पहुंचाने का कृपा करें और खासकर गरीब लोगों के लिए तो बहुत ही जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मेरी ओर से पहला स्कूल बनेगा तो वह बिहार की धरती पर बनेगा और उन्होंने बहुत सारे सिंगर डांसर मिमिक्री और सभी ऑडियंस से मिले और सेल्फी के साथ-साथ हाथ भी मिलाएं और उन्होंने कहा कि जिस भी काम में मन लगे उस काम को दिलों जान से करते रहो आपको एक न एक दिन सफलता मिल ही जाएगी। सोनू सूद को चाहने वाले प्यारे लोग उनकी खूबसूरत खूबसूरत तस्वीरें भी भेंट किए और उनसे आशीर्वाद लिए और बिहार में बार बार आने की कामना भी किए।