Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला बाबरपुर में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

बाबरपुर में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बाबरपुर में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Photo by : NCR Samachar

दिल्ली   Published by: Mohd Salman , Date: 13/09/2022 11:42:03 am Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Mohd Salman ,
  • Date:
  • 13/09/2022 11:42:03 am
Share:

संक्षेप

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला बाबरपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। आज टीम खादिम की जानिब से आगाज हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथी में हाजी जरीफ को शामिल होने का अवसर मिला।

विस्तार

सलमान थानवी: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला बाबरपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। आज टीम खादिम की जानिब से आगाज हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथी में हाजी जरीफ को शामिल होने का अवसर मिला। इस खेल के मुख्य आयोजक  रिहान आलम साहब है। खेल प्रतियोगिता का पहला मैच शुभारंभ कर्दमपुरी की टीम 53 और और कबीर नगर की केपी सुपर के बीच खेला गया। खिलाड़ियों के उत्सहवर्धन के लिए सभी गण मान्य अधिकारी उपस्थित रहे, जिसमे खेल प्रतियोगिता के आयोजक समाज सेवी रिहान आलम ने बताया हैं कि, खेल जीवन में कितना उपयोगी साबित होता हैं। खेल से कितने फायदे हैं देखिए क्या बताया हैं उन्होनें बताया हैं कि, सामाजिक कौशल विकास होता है सामाजिक कौशल विकास का होना जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।

यूवाओ में प्रतियोगी भावना सीखने का अवचर भी मिलता हैं। बाबरपुर विधानसभा से कांग्रेस के हाजी जरीफ ने कुछ शब्दों में यूवाओ को जागरुक किया उन्होनें  बताया हैं कि आपने देखा होगा सभी क्रिकेटर्स कितने फिट और स्ट्रॉन्ग होते हैं, ताकि वो मैदान में डटकर खेल सकें। इससे जाहिर होता है कि क्रिकेट खेलने के लाभ क्या हैं और कैसे सेहत इससे दुरुस्त रहता है। बेशक, आपको क्रिकेट देखना पसंद हो, लेकिन कभी आप भी यह गेम खेलकर देखिए, वजन तो कम होगा ही, हड्डियों और मांसपेशियों को भी मजबूती मिलेगी। खेलों से संबंधित कुछ गतिविधियाँ जो हमारे जीवन में लाभ कारी साबित हो सकती हैं। थोड़ी बहुत कार्डियो वर्क आउट (हृदय से संबंधित व्यायाम) के समान है। भड़ती जवानी में यूवाओ के फेफड़े अधिक क्षमता से कार्य करते हैं जो कि हमारे जीवन में उन्नति पैदा करते हैं तथा इस प्रकार की गतिविधियों से रक्त परिसंचरण में भी सुधार आता है। यूवाओं को खेल में कैसे सहभागी बनायें। खैर उन्हें सिर्फ बेसिक बातें (आधारभूत बातें) बताएं और आगे वह स्वयं ही रूचि दिखाएंगे। हाजी जरीफ ने टीम का शुक्रिया किया और उनका आभार व्यक्त किया और हाजी के साथ उनके खेल प्रेमी साथी जिनमें भाई नियाज साहब, हाजी दिलशाद कुरैशी साहब, नसीब आलम साहब, जाकिर भाई, शाबिर भाई मेरठ, पप्पू भाई, चौधरी इमदाद साहब, थानवी क्लब टीम के सदस्य हाजी अकरम और फरमान सिद्दीकी (थानवी) टीम के बोलर इखलास थानवी सदस्य भी मौजूद रहे।