Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: प्रदेश अध्यक्ष निशा शर्मा ने गौमाता को राष्ट्र गौमाता घोषित करवायें जाने के लिए घर घर जाकर किया जनसंपर्क 

- Photo by :

  Published by: Pradeep Sharma , Date: 25/04/2024 04:56:17 pm Share:
  • Published by: Pradeep Sharma ,
  • Date:
  • 25/04/2024 04:56:17 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व से शुभारंभ कर बृजवासी गौरक्षक सेना की प्रदेश अध्यक्ष निशा शर्मा के नेतृत्व में अलवर जिला अध्यक्ष रीना शर्मा ने व अलवर निवासी जिले की सचिव निर्मला शर्मा ने हनुमान जयंती के पावन पर्व से शुभारंभ कर गौ माता को चारा खिलाया, पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए व वृक्षारोपण किया तथा पूजा अर्चना कर हनुमान जी से प्रार्थना की की हमारी गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवायें। 

विस्तार

राजस्थान: श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व से शुभारंभ कर बृजवासी गौरक्षक सेना की प्रदेश अध्यक्ष निशा शर्मा के नेतृत्व में अलवर जिला अध्यक्ष रीना शर्मा ने व अलवर निवासी जिले की सचिव निर्मला शर्मा ने हनुमान जयंती के पावन पर्व से शुभारंभ कर गौ माता को चारा खिलाया, पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए व वृक्षारोपण किया तथा पूजा अर्चना कर हनुमान जी से प्रार्थना की की हमारी गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवायें। 


 उन्होंने मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को वाट्सएप द्वारा बताया कि हमनें गौ रक्षा के लिए महिलाओं की टीम 100 से भी ज्यादा बनाने का संकल्प लिया है। और कहां घर घर जाकर जन जाग्रति द्वारा रैली निकाल कर गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवायें। निशा शर्मा ने घर घर जाकर महिलाओं को बताया कि जब आप बच्चे पाल सकती हैं। कुत्ते, बिल्ली पाल सकती है तो हर घर की महिलाएं अपने घर में एक गौमाता को क्यों नहीं पाल सकती। 

सभी महिलाओं ने निशा शर्मा की बातों को सुनकर उनके विचारों से सहमत हुई। ओर हर घर में एक गौमाता रखने का दृढ़ संकल्प लिया ओर हनुमान जी से प्रार्थना करी की गौमाता को राष्ट्र गौमाता घोषित करवाये जाने में हमारी मदद करें। निशा शर्मा ने महिलाओं को बताया कि रामराज लाना है तो गौमाता को बचाना होगा।गौ पालन व गौमाता की पूजा ही सबसे बड़ा धर्म है।गौ माता को बचाना है रामराज लाना है।