Contact for Advertisement 9650503773


इंदौर में पृथ्वी कॉलेज की छात्राओं ने गीत के माध्यम से लोगों को किया यातायात के नियमों को लेकर जागरूक 

छात्राओं ने गीत के माध्यम से लोगों को किया यातायात के नियमों

छात्राओं ने गीत के माध्यम से लोगों को किया यातायात के नियमों को लेकर जागरूक - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Mohd Salman , Date: 27/09/2022 04:40:58 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mohd Salman ,
  • Date:
  • 27/09/2022 04:40:58 pm
Share:

संक्षेप

पृथ्वीपुर कॉलेज की बालिकाएं सुरक्षित जीवन के लिए एक गीत के माध्यम से जागरुक कर अपील कर रही हैं कि, हमारी अपने सभी मित्रों एवं परिवार से अपील हैं की हमे ड्राइविंग करते समय ड्राइविंग के नियमों को सुरक्षित कर चलना चाहिए।

विस्तार

सलमान थानवी: पृथ्वीपुर कॉलेज की बालिकाएं सुरक्षित जीवन के लिए एक गीत के माध्यम से जागरुक कर अपील कर रही हैं कि, हमारी अपने सभी मित्रों एवं परिवार से अपील हैं की हमे ड्राइविंग करते समय ड्राइविंग के नियमों को सुरक्षित कर चलना चाहिए। उन्होंने कुछ सुगंध भरी आवाज में परिवहन चालक एवं परिवार को प्रेरित किया हैं। 

गीत 
ड्राइविंग एक सफर है सुहाना,
यहाँ नियम से गाड़ी चलाना।
हेलमेट लगा के चलना है आगे,
सिग्नल देख के बढ़ना है आगे।
सीट बेल्ट हमेशा लगाना,
यहाँ नियम से गाड़ी चलाना।
समय पे पीयूसी चेक करवाना 
गाड़ी में नम्बर भी लिखवाना 
लाइसेंस बीमा साथ में लाना,
यहाँ नियम से गाड़ी चलाना।
जिंदगी को सुरक्षित ले जाना,
यहां नियम से गाड़ी चलाना।

उन्होंने जागरूक किया है परिवहन चालको को आप सब का परिवार सुरक्षित हैं तो हमारा परिवार सुरक्षित हैं। इस कार्यक्रम की शोभा बधाई। मुख्य अतिथि संतोष पटेल ट्रैफिक पुलिस (डीएसपी) इंदौर ने सभी बालिकाओं का हौसला अफजाई किया और उनके भविष्य कि ईश्वर से कामना की कि उन के मन में किस तरह की अवधारणा हैं जो मन में सहनशीलता एवं नम्रता पैदा करती हैं। आज मेरे मन को उन्होनें जीत लिया। मैं हमेशा इनके जीवन की आवाज बनकर खड़ा रहूंगा और कॉलेज के सभी अध्यापिकआओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे यहां आमंत्रित कर मेरे प्रति सम्मान दिखाया।