Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: स्वामी विवेकानंद विद्यालय में हुआ प्रतिभा सम्मान 

- Photo by :

  Published by: Ghanshyam , Date: 30/04/2024 04:32:48 pm Share:
  • Published by: Ghanshyam ,
  • Date:
  • 30/04/2024 04:32:48 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: केशवानंद शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आतिथ्य में होगा संपन्न समारोह में मंचासित अतिथियों के द्वारा 51 विद्यालय की प्रतिभाएं होंगी सम्मानित। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान बारां जिले द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय समरानिया में प्रतिभा सम्मान निष्कर्ष 2024 मंगलवार प्रातः 10:00 बजे शुभारंभ होगा। 

विस्तार

राजस्थान: केशवानंद शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आतिथ्य में होगा संपन्न समारोह में मंचासित अतिथियों के द्वारा 51 विद्यालय की प्रतिभाएं होंगी सम्मानित। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान बारां जिले द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय समरानिया में प्रतिभा सम्मान निष्कर्ष 2024 मंगलवार प्रातः 10:00 बजे शुभारंभ होगा। 


प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा एवम् सचिव माखनलाल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की समझ में मुख्य वक्ता विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां जिले के सम्मानित जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर पूर्व मोनेट्रिंग कमेटी के सदस्य भारत सरकार रहेंगे। 


समारोह की अध्यक्षता आरएसएस केलवाड़ा खंड के माननीय खंड संघ चालक रहेंगे हरिचरण मेहता  सम्पूर्ण परीक्षा का प्रतिवेदन परीक्षा प्रभारी चेतन कुमार मेहता प्रस्तुत करेंगे सभी आचार्य दीदी के सहयोग से परीक्षा परिणाम तैयार किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति विद्यालय में  उत्कृष्ट सेवा देने वाले आचार्य दीदी होंगे सम्मानित।