-
☰
जौनपुर केराकत क्षेत्र में डेंगू बुखार के कारण अध्यापिका की हुई मौत
डेंगू बुखार के कारण अध्यापिका की मौत - Photo by : Social Media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश जौनपुर केराकत क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित एक और मरीज कविता यादव की बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह उनकी मौत हो गई। बता दे कि 35 वर्षीया कविता यादव अमिहित इंटर कॉलेज में अध्यापिका थीं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश जौनपुर केराकत क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित एक और मरीज कविता यादव की बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह उनकी मौत हो गई। बता दे कि 35 वर्षीया कविता यादव अमिहित इंटर कॉलेज में अध्यापिका थीं। कटहरी गांव की रहने वाली कविता को बुखार आने पर वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले लाया गया जहां से उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। बुधवार की सुबह में उनका निधन हो गया। उनके भाई अधिवक्ता प्रियदर्शी यादव ने बताया कि उनके लीवर में घाव हो गया था और सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी। अधिवक्ता के बहन के निधन पर केराकत बार एसोसिएशन के साथी अधिवक्ताओं ने शोक सभा की और न्यायिक कार्यों से विरत रहे। उधर मृतका का कॉलेज भी शोक सभा के बाद बंद कर दिया गया। साथी अध्यापकों ने मृतका के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कविता के पिता धर्मजीत यादव तहसील में संग्रह अमीन हैं। उसके एक लड़का और दो लड़कियां हैं। बड़ा लड़का 9वीं कक्षा में पढ़ता है। केराकत में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष है। केराकत बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अनिल कुमार सोनकर गांगुली ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर स्थानीय नगर पंचायत और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ छिड़काव और साफ सफाई में लापरवाही बरतने की शिकायत दर्ज कराई है।
Chief Minister: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चेहरों के लिए खींचतान जारी
उत्तर प्रदेश: ये हैं ऋषि पाल सिंह एस यादव घूम-घूम कर बिखेरते हैं गावों में आवाज़ का जादू
उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Captain Geetika Kaul: सियाचिन में तैनात हुई इंडियन आर्मी की पहली मेडिकल ऑफिसर कैप्टन गीतिका कौल