Contact for Advertisement 9650503773


Telangana Crime News: पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से करी हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

तेलंगाना  Published by: , Date: 04/10/2025 11:13:46 am Share:
  • तेलंगाना
  • Published by: ,
  • Date:
  • 04/10/2025 11:13:46 am
Share:

संक्षेप

तेलंगाना: तेलंगाना के महबूबाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी का कुल्हाड़ी से गाला काट कर उसको मौत की नींद सुला दिया।

विस्तार

तेलंगाना: तेलंगाना के महबूबाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी का कुल्हाड़ी से गाला काट कर उसको मौत की नींद सुला दिया। दरअसल ये मामला हबूबाबाद जिले का है। आइये बताते है आखिर पूरा मामला क्या है। नेल्लिकुदुरु मंडल के अलेरु गांव में रहने वाली मृतक महिला की पहचान स्वप्ना के रूप में हुई है। आरोपी का नाम नरेश बताया जा रहा है। स्वप्ना और नरेश के दो बेटे है। स्वप्ना और नरेश अलेरु गांव में किराने की दुकान और चिकन सेंटर चलाते थे। काफी समय से घर में आर्थिक तंगी चल रही थी, जिसकी वजह से दोनों के बीच आए दिन लड़ाई- झगड़े हो रहे थे। नरेश कभी- कभी गुस्से में आकर स्वप्ना पर हाथ भी उठाता था। इसी बीच स्वप्ना का बड़ा बेटा दुर्व्यवहार करने लगा था। इस कारण पति-पत्नी में मतभेद और भी बढ़ गए थे। आरोपी नरेश धीरे-धीरे अपनी पत्नी पर शक करने लगा था। उसका व्यवहार एक मनोरोगी की तरह हो गया था। उनका बड़ा बेटा शरारती होता जा रहा था। वो मांं-बाप से दुर्व्यवहार करने लगा था। बड़ा बेटा मां-बाप की बात नहीं सुनता था। बीते दिन भी ऐसा ही हुआ। दोनों के बिच बड़े बेटे को लेकर लड़ाई हुई, जिसके बाद नरेश को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी स्वप्ना के गले पर कुल्हाड़ी से वार किया। परिवार के लोगों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुका और अपनी पत्नी का गला काटकर उसको मौत के घाट उतार दिया। इससे स्वप्ना की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को खबर दी।  पुलिस मौके पर वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। 

21/10/2025
18/10/2025
16/10/2025
04/10/2025
04/10/2025
04/10/2025
04/10/2025
23/09/2025
18/07/2025