-
☰
राजस्थान: जिला मुख्यालय पर खेल स्टेडियम में मनाया गया दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला प्रमुख व जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: नागौर, 21 जून। दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह शुक्रवार 21 जून को जिला खेल स्टेडियम में मनाया गया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज सुबह 7 से 8 बजे तक जिले के सभी ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर "स्वयं व समाज के लिए "की थीम के साथ मनाया गया।
विस्तार
राजस्थान: नागौर, 21 जून। दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह शुक्रवार 21 जून को जिला खेल स्टेडियम में मनाया गया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज सुबह 7 से 8 बजे तक जिले के सभी ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर "स्वयं व समाज के लिए "की थीम के साथ मनाया गया। जिला खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय अधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों, स्कूली बच्चों व कॉलेज विद्यार्थियों एवं योग संस्थानों ने भी योग समारोह में भाग लेकर विभिन्न योग क्रियाएं एवं प्राणायाम किया। वहीं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज की सुबह बहुत ही सुंदर व शोभायमान रही है। योग क्रियाओं से एक अच्छे वातावरण का संचार हुआ। जिससे शरीर ऊर्जावान रहने के साथ स्फूर्ति भी बनी रहती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी इस अवसर पर शपथ लेकर जाएं कि वे प्रतिदिन योग करते हुए औरों को भी इसकी उपयोगिता बताएंगे। उन्होंने कहा कि योग से कई प्रकार की बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। यह योग दिवस सभी की व्यस्तम दिनचर्या में ऊर्जा का संचार करने का कार्य करता है, सभी को इसका अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार नूर मोहम्मद नेमीचंद, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार सहित पुलिस के जवान, स्काउट गाइड, डॉक्टर्स, नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस के विद्यार्थी, स्कूली छात्र तथा कॉलेज के छात्र एवं एनसीसी कैडेट्स, माडी बाई मिर्धा कॉलेज की छात्राएं, नर्सिंग छात्राएं व स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। योग दिवस। दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित एवं समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर योगाभ्यास से पूर्व सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. गोपाल शर्मा द्वारा योग दिवस संदेश का वाचन किया गया। इसके बाद प्रोटोकाॅल के तहत निर्धारित समय पर योगाभ्यास किया गया। पतंजलि योग के योग प्रशिक्षक महेन्द्र सोनी के निर्देशन में योगासन, प्राणायाम किए गए।
यही योग दिवस की मूल भावना है। जिला कलक्टर ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, जिससे आपके शरीर व मस्तिष्क पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो प्रतिदिन योग करते हैं, उनकी दिनचर्या अलग ही होती है, उनमें सकारात्मक ऊर्जा भरी होती है। इसलिए योग का भरपूर आनंद लेते हुए प्रतिदिन योग करते रहना चाहिए।
झारखंड: गिरिडीह जिले के धनवार में ठंड ने ले ली मासूम की जान
मध्य प्रदेश: विश्व जल दिवस पर हुई स्वयंसेवी संस्थाओं की रैली एवं संगोष्ठी
मध्य प्रदेश: विश्व जल दिवस पर जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए जन सहयोग का किया आवाहन
मध्य प्रदेश: संभाग स्तरीय फाग प्रतियोगिता शुरू, संभाग की कई टीमों ने लिया भाग
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के अरखपुर गांव में पोखरी पर सरकारी शौचालय और पेड़ लगाकर कब्जा किया
मध्य प्रदेश: काली पहाड़ी में फाग उत्सव में शामिल हुए सेवढ़ा पूर्व विधायक