Contact for Advertisement 9650503773


गांव में पोल्ट्री फार्म बनाने पर आक्रोशित हुई जनता

The public got angry over the construction of a poultry farm in the village - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: admin , Date: 03/06/2022 12:36:29 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 03/06/2022 12:36:29 pm
Share:

संक्षेप

ग्रामीणों ने बताया कि, इसकी सूचना पहले भी प्रशासन को दी गई है, लेकिन निर्माण करने वालों के कोई फर्क नहीं पड़ रहा है इस मौके पर राजेश सतीश सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे। 

विस्तार

आभास शर्मा: मुण्डावर के समीपवर्ती गांव पदमाडा खुर्द में आबादी क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म बनाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसबीएम पंकज बडगूजर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार श्रवण कुमार कुड़ी को दिया है। ग्रामीण रामचंद्र यादव, रामनिवास यादव, शेर सिंह, धर्मेंद्र, राजेश, भूप सिंह, भूप सिंह साहित अनेकों महिलाओं ने ज्ञापन के दौरान बताया कि गांव में आबादी के पास पुलिस पोल्ट्री फार्म नहीं बनना चाहिए। इससे हमेशा दुर्गंध का माहौल बन जाएगा और बीमारी फैलने की एवं आपदा की स्थिति बनी रहेगी। ग्रामीणों ने बताया कि, इसकी सूचना पहले भी प्रशासन को दी गई है, लेकिन निर्माण करने वालों के कोई फर्क नहीं पड़ रहा है इस मौके पर राजेश सतीश सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।