Contact for Advertisement 9650503773


CITS परीक्षा सेंटर से करीब परीक्षा शुरू होने के 20 से 25 मिनट के भीतर ही छात्रों को परीक्षा से बाहर किया

CITS परीक्षा में हुआ धांधली - Photo by : Ncr Samachar

हैदराबाद   Published by: Anil Kumar , Date: 30/08/2022 06:17:33 pm Share:
  • हैदराबाद
  • Published by: Anil Kumar ,
  • Date:
  • 30/08/2022 06:17:33 pm
Share:

संक्षेप

हैदराबाद के सेज टेक्नोलॉजीस सेंटर में 29 अगस्त को सी.आई.टी.एस का ट्रेनिंग मैथोलोजी का पेपर परीक्षा में हुआ धांधली

विस्तार

हैदराबाद के सेज टेक्नोलॉजीस सेंटर में 29 अगस्त को सी.आई.टी.एस का ट्रेनिंग मैथोलोजी का पेपर परीक्षा में हुआ धांधली सेज टेक्नोलॉजीस के हेड ऑफ डिपार्टमेंट ने करीब 10 से ज्यादा छात्रों को परीक्षा सेंटर से करीब परीक्षा शुरू होने के 20 से 25 मिनट के भीतर ही छात्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया और उन परीक्षार्थियों के कम्प्यूटर को भी अचानक बंद कर दिया गया साथ ही सभी का एडमिट कार्ड छीन लिया, जिसके बाद छात्रों ने विरोध किया तो हेड ऑफ डिपार्टमेंट ने कहा कि तुम लोग बातें कर रहे थे में यहां से DGT को यह लिख कर भेज दुंगा की तुम लोग चिटिंग कर रहे थे और अगले तीन साल तक तुम परीक्षा नहीं दे पाओगे। 

जब लड़के लोग हाथ जोड़कर विनती करने लगे तो उन्होंने यह कहा कि अभी वेट करो उसके बाद बैठाया गया है और यह कहकर वहां से सभी को साईड करवा दिया व गेट लॅक करवा दिये उसमें कुछ ऐसे भी छात्र थे जिन्होंने दस सवाल भी नही बनाया था और वो छात्र गिरगिराते रहे लेकिन हेड ऑफ डिपार्टमेंट नहीं माने और छात्रों का परीक्षा डिले करवा दिए जबकि 2 घंटे का परीक्षा था उसमें कम से कम 10 मिनट भी छात्रों को टाइम देना ही चाहिए था। 

उन्होंने छात्रों को दोबारा मौका नहीं दिया भारत के हरेक कोने से छात्रा आए थे CITS का परीक्षा देने के लिए लेकिन शेष टेक्नोलॉजीस वाले ने उन छात्रों को परीक्षा में बैठने का दोबारा मौका नहीं दिया वहीं कुछ लड़कों ने यह भी बोला कि अगर हमसे गलती हो गया है तो दोबारा नहीं होगा हमें एग्जाम में दोबारा बैठने का मौका दिया जाए फिर भी सेज टेक्नोलॉजीस वाले ने उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया और उनका एग्जाम डिले करवा दिया छात्रों के साथ गलत हुआ है इस पे जांच किया जाए और उस सेज टेक्नोलॉजीस पर भी करवाई किया जाए। 
 


Featured News