Contact for Advertisement 9650503773


शिकार खेलने तालाब गया युवक की सिंधाड निकालते समय पानी में डूबने से हुई मौत
 

सिंधाड निकालते समय पानी में डूबने से हुई मौत - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Jeetendra Vishwakarma , Date: 21/11/2022 05:57:00 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Jeetendra Vishwakarma ,
  • Date:
  • 21/11/2022 05:57:00 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भीटा से लगे ग्राम पंचायत लोही के ग्राम पटना तालाब के समीप तालाब में अपने दो साथियो के साथ शिकार खेलने गया। 40 वर्षीय युवक की लाश मिली है,

विस्तार

मध्य प्रदेश गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भीटा से लगे ग्राम पंचायत लोही के ग्राम पटना तालाब के समीप तालाब में अपने दो साथियो के साथ शिकार खेलने गया। 40 वर्षीय युवक की लाश मिली है, बताया गया कि जो लाश पायी गई है उस युवक का नाम कलाम खान पिता सुलेमान खान निवासी महडाड़ी का है जो पटना तालाब में आने वाली पंक्षियों का शिकार करने गया था। कि कलाम खान सिंघाड निकालने के लिए जैसे तालाब में उतरा वैसे ही तालाब के गहरे पानी समा गया और खज्झी में फर गया जिसकी मौत हो गई। कलाम खांन एवं दो अन्य साथी रात सौर्य ऊर्जा प्लांन्ट में डियुटी करने के बाद पटना तालाब में शिकार खेलने आज सुबह 6/7 बजे के बीच गया था। 

प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो तालाब में जल पंक्षी (बगुला) कीडे मकोडे खा रहे थे उसी दौरान दो अन्य साथी पंक्षियों का शिकार करने में लग गए और कलाम खांन गहरे तालाब में लगे सिंघाड को तोडने जैसे ही तालाब में घुसा वैसे ही वह गहरे पानी में समा गया लेकिन तालाब की खज्झी में फस गया जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन उसे यह पता नही था कि जिस तालाब में वह शिकार खेलने जा रहा है वही उक्त तालाब में लगे सिंघाड मौत का कारण  बन जायेगा। अनन फनन दोनो साथी गुहार लगाते भाग खडे हुए गुहार सुन पास के गांव के लोग भी गुहार लगाना शुरु कर दिया और तालाब की ओर दौड पडे लेकिन तालाब के अन्दर पानी में घुसने की किसी की हिम्मत नही पडी इसके बाद पुलिस के साथ परिजनो को सूचना दी गई। 

मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनो ने हिम्मत दिखाते हुए ट्यूब के माध्यम से तालाब में उतरे तब कही जाकर 12 बजे तक शव को पानी से बाहर निकाला गया। देखा गया कि तालाब के समीप लोगों की भीड़ एकत्रित रही। वहीं परिजनों ने बताया कि युवक रोज की तरह घर से सोलर पावर प्लांट ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन जानकारी मिली कि उसकी लाश पटना तालाब में तैरती दिखाई दी जबकि शब 8 फिट पानी के नीचे खज्झी में दवा हुआ था। वहीं सूचना मिलते ही गुढ़ पुलिस मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु अस्पताल भेज दिया। और पीएम के बाद शव दफनाने परिजनो को सौप कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
 

22/04/2024
19/04/2024
11/04/2024
08/04/2024
04/04/2024
03/04/2024
03/04/2024
03/04/2024