Contact for Advertisement 9650503773


WFI Cheif: 'मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी"- बृजभूषण शरण सिंह 

गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी

गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Agency , Date: 31/05/2023 05:27:14 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 31/05/2023 05:27:14 pm
Share:

विस्तार

भारत के कुश्ती पहलवान 1 महीने से अधिक समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से साक्षी मलिक बजरंग पुनिया विनेश फोगाट आदि शामिल है कुश्ती पहलवानों ने WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर कार्यवाही को लेकर मांगी है बीते मंगलवार को उन्होंने विरोध जताया और विरोध को लेकर वह हरिद्वार की हरकी पौड़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने अपना मेडल बहाने की ठान ली थी, लेकिन फिर समझाने पर वह मान गए। बता दें कि, पहलवानों ने अपना मेडल बहाने का निर्णय पक्का कर लिया था, लेकिन जब किसान नेता नरेश टिकैत ने उन्हें अच्छे से समझाया उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और अपना सारा मेडल नरेश टिकैत को भी सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर WFI के चीफ और भाजपा से सांसद बृजभूषण सिंह का कहना है कि, "अगर मेरे ऊपर एक भी आरोप साबित हुए तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा।"

बृजभूषण सिंह ने क्या कहा ?

कुश्ती पहलवानों के पदक को लौटाने और गंगा में बहाने की बात पर WFI चीफ ने कहा, "मैंने कहा था ना कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हुआ तो मैं स्वयं फांसी लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए, वो मेरी फांसी चाहते हैं, लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है, तो पहलवान अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी।"

आगे उन्होंने कहा कि, "अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायालय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा, तो मुझे स्वीकार है।" बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह कहा कि, "मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है, अगर आरोपों में कोई सच्चाई है तो गिरफ्तारी की जाएगी। वह अपने पदक गंगा में बहाने के हरिद्वार गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे टिकैत को सौंप दिया, यह उनका स्टैंड है हम क्या कर सकते हैं।