Contact for Advertisement 9650503773


ओडिशा: हाडपदा में भगवान श्रीग्रामेश्वर महादेव के तीन दिवसीय मेला महोत्सव हुआ शुरू 

- Photo by :

  Published by: Laxminarayan Pathi , Date: 27/04/2024 12:53:27 pm Share:
  • Published by: Laxminarayan Pathi ,
  • Date:
  • 27/04/2024 12:53:27 pm
Share:

संक्षेप

ओडिशा: खोर्धा जिला अंतर्गत नरणगड ग्रामपंचायत की हाडपदा में भगवान श्रीग्रामेश्वर महादेव के तीन दिवसीय मेला महोत्सव 26 अप्रैल को शुरु हुआ। हाडपदा, कुरुमपडा और धवलपुर तीनों गांव की इस मशहूर मेला 28 अप्रैल शनिवार रात की आखिर तक चलता रहेगा । 

विस्तार

ओडिशा: खोर्धा जिला अंतर्गत नरणगड ग्रामपंचायत की हाडपदा में भगवान श्रीग्रामेश्वर महादेव के तीन दिवसीय मेला महोत्सव 26 अप्रैल को शुरु हुआ। हाडपदा, कुरुमपडा और धवलपुर तीनों गांव की इस मशहूर मेला 28 अप्रैल शनिवार रात की आखिर तक चलता रहेगा । 

इससे पहले चैत्र मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथी 9 अप्रैल को श्रीग्रामेश्वर देव का विमान मेला मैदान पर विराजमान हुए । साथ ही भगवत वासुदेव के दो विमान भी मेला मैदान पर विराजे । रिवाज के अनुसार तीन दिवसीय यात्रा की समापन होने तक श्रीग्रामेश्वर महादेव और भगवत वासुदेव मेला मैदान पर रुके रहे। अपेरा पार्टि आने में विलंब हेतु इस वार ऐसा हुआ।

अपेरा सूर्यमंदिर के द्वारा पेश किया गया नाटक व नृत्य-संगीत देखने को लोगों की भीड  उमडी । अंदाजतन पचास हजार से ज्यादा लोगों के आवागमन वहांपर हुआ।  पुरा मैदान पर दुकानें सजी हुई है। गोलगप्पे,चाट,वेलुन और आइसक्रीम से लेकर कंगन कंगी तक हर तरह की दुकानें लगी है।


दिन में कडी धुप  की वजह कारोबार कुछ खास नहीं रहा परंतु शाम होते ही खरीदारी के लिए भीड जुटा। ज्यादातर वच्चे और महिलाएं खिलौने और खान-पान की दुकाने पर भीड लगाए। मेला समिति सदस्यों में लक्ष्मीधर वाहिनीपति अध्यक्ष, कार्तिक प्रधान, अभिन वराल,संजय पाटजोशी,नित्यानंद वडजेना और पांडव वेहेरा आदि  महोत्सव संचालन में काफि सक्रिय रहे।