Contact for Advertisement 9650503773


IND vs NZ Odi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का आज अंतिम मैच, रजत पाटीदार को अपने होम ग्राउंड पे मिल सकता डेब्यू का मौका

पाटीदार को अपने होम ग्राउंड पे मिल सकता डेब्यू का मौका। 

भारत और न्यूजीलैंड के बरजत पाटीदार को अपने होम ग्राउंड पे मिल सकता डेब्यू का मौका।  - Photo by : social media

नई दिल्ली   Published by: Agency , Date: 24/01/2023 12:38:58 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 24/01/2023 12:38:58 pm
Share:

संक्षेप

भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का आज अंतिम मैच, रजत पाटीदार को अपने होम ग्राउंड पे मिल सकता डेब्यू का मौका। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का आज अंतिम मैच  इंदौर में मंगलवार (24 जनवरी) को खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज़ में भारत पहले ही दो मुकाबले जीत चुकी है, अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

विस्तार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का आज अंतिम मैच  इंदौर में मंगलवार (24 जनवरी) को खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज़ में भारत पहले ही दो मुकाबले जीत चुकी है, अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

भारत ने  हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले पहले मैच में  में 12 रन से जीत दर्ज़  की थी। वहीं,  दूसरे मैच में रायपुर में उसने आठ विकेट से न्यूजीलैंड को हराया था। 

रजत पाटीदार को होमग्राउंड पर मिल सकता है मौका
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार के पास कुछ आतिशी पारी खेलने का अवसर मिला था, लेकिन पहले मैच में वह ऐसा नहीं कर सके। हार्दिक  पंड्या ने न्यूजीलैंड खिलाफ अभी तक अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज होनी है।

ऐसे में सम्भावना बनी हुई है रजत पाटीदार को मौका मिलने की। पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

उमरान की हो सकती है वापसी
गेंदबाजी भी बदलाव हो सकता है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हो सकती है। स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को जगह मिल सकती है चहल और उमरान दोनों को अभी तक इस सीरीज में मौका नहीं मिला। पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने 131 रन पर छह विकेट निकालने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को 300 से ज्यादा रन बनाने दिए थे। रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक के अलावा 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रजत पाटीदार/हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपली/डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन/जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर।