-
☰
चित्रकूट ब्लाक रामनगर के ग्राम पंचायत लोधौरा बरेठी में टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन
चित्रकूट ब्लाक रामनगर के ग्राम पंचायत लोधौरा बरेठी में टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन - Photo by : NCR SAMACHAR
विस्तार
चित्रकूट के ग्राम बरेठी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें उद्घाटन करता राम सुजान उपाध्याय, पूर्व प्रधान बरेठी एवं मुख्य अतिथि अयोध्या प्रसाद, ग्राम प्रधान लोधौरा बरेठी मौजूद रहे। ग्राम रोजगार सेवक राम शरण राजपूत, कोटेदार गंगा प्रसाद, पूर्व कोटेदार राम रतन राजपूत, शिव लाल पाल, अजय सिंह पाल, आशीष कुमार, कृष्ण कुमार, नंदू पाल, पुष्पराज राजपूत, राजेंद्र कुमार, नीरज पाल, अनुज कुमार, अभय सिंह, रामबाबू पाल,अन्य सम्मानित सहयोगी गण उपस्थित रहे।
Interstate Dangal Competition: अंतरराज्य दंगल प्रतियोगिता घनाहटी का आयोजन 4 जून 2023 को
Porsa: 1 सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राएं खेल शिविर में हो रही है पारंगत
Uttar Pradesh: अवनी जाटव 19 वर्ष की लड़की ने मेरठ किक बॉक्सिंग खेल में जीता दो गोल्ड मेडल
हिमाचल प्रदेश: संघर्षमयी समिति शिमला ने आयोजित किया क्रिकेट महासंग्राम कप 2023-24