Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: डिवाइडर से टकराकर 32 वर्षीय युवक की मोत

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 18/11/2024 10:17:27 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 18/11/2024 10:17:27 am
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर विंध्याचल थाना अंतर्गत गैपुरा चौराहा के पास डिवाइडर से टकराकर जौनपुर के बदलापुर निवासी बृजेश गौतम उम्र 32 वर्ष की तत्काल मौत हो गई। साथ ही चचेरा भाई सचिन गौतम भी घायल हैं। मिर्जापुर मृतक मिर्जापुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था सूचना पर पहुंचे गएपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने बृजेश गौतम को मृतक घोषित कर दिया जबकि सचिन गौतम का प्राथमिक इलाज जारी है मृतक शादी शुदा है जिसके दो बच्चे है पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दिया गया। ये बारात के लिए निकले थे।हालांकि सचिन खतरे से बाहर है। चौकी प्रभारी गैपुरा आनंद शंकर सिंह दलबल के साथ डटे रहे।