-
☰
उत्तर प्रदेश: जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर 4 लाख की चोरी
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित कुदार पेट्रोल पंप के पास स्थित जनरल स्टोर और मोबाइल व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता की दुकान में चोरों ने सोमवार और मंगलवार की रात ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखी नगदी और पत्नी व बहन की शादी के लिए रखे लगभग 4 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार गुप्ता के पड़ोसी ने उन्हें दुकान के ताले टूटने की सूचना दी। जब राजेश दुकान पर पहुंचे, तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है कि राजेश कुमार गुप्ता पहले अपनी पत्नी और परिवार के साथ दुकान पर रहते थे, लेकिन पत्नी की तबियत खराब होने के कारण पिछले दो महीनों से वह अपने पैतृक घर बराड़ीह में रह रहे थे। इस घटना ने रात्रि के समय में चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस के लिए चुनौती पैदा कर दी है।
उत्तर प्रदेश: बरेली में 'विशिष्ट बचपन पत्रिका' का विमोचन, कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित
हरियाणा: मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्य करण प्रोत्साहन योजना वर्ष 2024- 25 में विभाग ने किया सर्वे
मध्य प्रदेश: रमाकांत पिप्पल ने कल्याण सिंह कंसाना की स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश: 10 फरवरी को मनाया जाएगा हजरत सैयद जलालुद्दीन रहमतुल्लाह आले का दूसरा सालाना उर्स
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में चुनार में टनल फर्नेस स्थापित होने से स्थानीय उद्यमियों में खुशी