-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में अपर जिलाधिकारी ने की धान खरीद की समीक्षा बैठक
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने धान खरीद की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में बैठक में क्रय केन्द्रों पर पी0सी0यू0, पी0सी0एफ0 तथा यू0पी0एस0एस0 के क्रय केन्द्रों पर अवशेष धान का तीन दिन के भीतर सम्बद्ध मिलों को प्रेषण कराते हुये अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 एवं यू0पी0एस0एस0, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता तथा सभी ए0डी0सी0ओ0 को दिया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने धान खरीद की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में बैठक में क्रय केन्द्रों पर पी0सी0यू0, पी0सी0एफ0 तथा यू0पी0एस0एस0 के क्रय केन्द्रों पर अवशेष धान का तीन दिन के भीतर सम्बद्ध मिलों को प्रेषण कराते हुये अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 एवं यू0पी0एस0एस0, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता तथा सभी ए0डी0सी0ओ0 को दिया गया। सर्वाधिक लम्बित भुगतान के लिये बैठक में उपस्थित जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0 श्री बालकेशव पटेल को निर्देशित किया गया कि वे तीन दिन के भीतर इसे पूर्ण कराकर अवगत करायेंगे। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा निर्देंशित किया गया है कि सभी संस्था प्रभारी अपनी संस्था के केन्द्रों पर धान विक्रय करने वाले सभी किसानों का गेहूँ के लिये त्वरित गति से पंजीकरण कराये दिनांक 19.02.2024 तक तहसीलवार गेहूँ पंजीकरण की स्थिति निम्नवत् हैः- तहसील चुनार में कुल 1067 पंजीकरण, तहसील लालगंज में 5635 पंजीकरण, तहसील सदर में 620 पंजीकरण एवं तहसील मड़िहान में 478 पंजीकरण सत्यापन किया जा चुका है। जनपद मंे कुल 2800 किसानों धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है जिसके सापेक्ष कुल 1554 पंजीकरण सत्यापित किया गया है। धान खरीद वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत दिनांक 19.02.2024 तक 22,229 किसानों से 1,32,257.60 मी0टन की खरीद की गयी है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 66.13 प्रतिशत हो चुका है। खरीद के सापेक्ष देय भुगतान का 28,871.83 लाख के सापेक्ष 28,221.84 लाख का भुगतान किया गया है जो 97.75 प्रतिशत है। 649.99 लाख का भुगतान शेष है जो पी0एफ0एम0एस0 की स्वचालित आॅनलाईन प्रक्रिया के अधीन है, संस्थाओं के पास पर्याप्त धनराशि भुगतान हेतु उपलब्ध है। धान प्रेषण:- कुल खरीद 1,32,257.60 मी0टन के सापेक्ष मिलों को धान का प्रेषण 1,25,925.07 मी0टन किया गया है जो कुल खरीद का 95.21 प्रतिशत है। सी0एम0आर0 सम्प्रदान:- देय सी0एम0आर0 89,498.72 मी0टन मात्रा के सापेक्ष जनपद में 69,923.66 मी0 टन का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम में किया जा चुका है जो 78.13 प्रतिशत है। बोरों की उपलब्धता:- पी0सी0एफ0 संस्था को 300 गांठ (400ग्500त्र2,00,000), पी0सी0यू0 को 548 गांठ (548ग्500त्र2,74,000) यू0पी0एस0एस0 को 365 गांठ (365ग्500त्र182500) एवं मण्डी समिति के पास 23 गांठ (23ग्500त्र11,500) बोरा जनपद के बफर गोदाम से निर्गत किया गया है। इसके अतिरिक्त संस्थाओं द्वारा धान खरीद 50 प्रतिशत हेतु उपयोगी बोरों की व्यवस्था उपने स्तर से की जा रही है। अबतक कुल 29,71,498 उपयोगी बोरे संस्थाओं द्वारा अपने केन्द्रों पर उपलब्ध कराये गये हैं। जनपद में 5500 गांठ (5500ग्500त्र27,50000) की रैक के माध्यम से प्राप्त हो चुकी है,, जो खरीद हेतु पर्याप्त है।
बैठक में उपस्थित समस्त संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि एक लाॅट से अधिक बकाया सी0एम0आर0 वाली समस्त चावल मिलों को नोटिस निर्गत करते हुये एक सप्ताह के भीतर बकाया सी0एम0आर0 का सम्प्रदान सुनिश्चित कराये।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनन्जय सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता विपिन कुमार सिंह सहित सभी क्रय एजेन्सियों के जनपदीय प्रभारी एवं समस्त ए0डी0सी0ओ0 उपस्थित रहें।
मध्य प्रदेश: पोरसु में बीआरसी द्वारा औचक निरीक्षण, कई विद्यालय बंद मिले, नोटिस जारी
उत्तराखंड: शिवसेना ने निकाय चुनाव में भाजपा और अन्य दलों का समर्थन न करने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश: समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा- श्याम नारायण सिंह
उत्तर प्रदेश: बागपत में बाइक और मैजिक गाड़ी के शर्त पर हुआ हादसा, बाइक का इंजन हुआ खराब
झारखण्ड: माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद 15 जनवरी को झारखंडी बाबा टुसू मेला का उद्घाटन करेंगे
उत्तर प्रदेश: वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के रमणीक स्थल पर सैलानियों का तांता