Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: पशुओं की गाड़ी पर लगा छापा, तस्कर हुए फरार 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Harish , Date: 09/09/2024 11:08:16 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Harish ,
  • Date:
  • 09/09/2024 11:08:16 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बागपत में बिन बोलते पशुओं की गाड़ी पर लगा छाप तस्कर हुए फरार यह घटना कल सुबह 9:00 की है। पशुओं से भरी हुई गाड़ी बजरंग दल ने कल छापा मार कर पकड़ी यह गाड़ी सहारनपुर दिल्ली सहारनपुर हाईवे के एमपी के कट पर पकड़ी गई है। इस गाड़ी में कम से कम 15 से 20 पशुओं को भर गया था।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बागपत में बिन बोलते पशुओं की गाड़ी पर लगा छाप तस्कर हुए फरार यह घटना कल सुबह 9:00 की है। पशुओं से भरी हुई गाड़ी बजरंग दल ने कल छापा मार कर पकड़ी यह गाड़ी सहारनपुर दिल्ली सहारनपुर हाईवे के एमपी के कट पर पकड़ी गई है। इस गाड़ी में कम से कम 15 से 20 पशुओं को भर गया था। जब इस गाड़ी का गेट खोला गया तो उसमें देखा कि, पशु एक दूसरे के ऊपर नीचे चढ़े हुए हैं। 

इनमें से बहुत पशु ऐसे भी थे जो आपस में भीछ कुछ होकर चोट लग गई थी जितने भी पशु जख्मी थे उन सबको ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया है। उसके बाद 112 डायल कर कर पुलिस को बुलाया गया है। उसके बाद पुलिस ने वहां का मामला। थाना कि पुलिस को सूचना दी गई।

थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी से पूछताछ के बाद पशुओं को ट्रीटमेंट के लिए भिजवाया गया उसके बाद जिस गाड़ी में यह पशु थे। गाड़ी को पुलिस ने खींचकर थाने में खड़ी करी गई। अब इसमें आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से करी जाएगी।