Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: कला प्रेमियों ने चित्रकार डॉ. मोहम्मद क़मर को किया सम्मानित, तौक़ीर आर्केड में चित्रकला पर व्याख्यान आयोजित

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Mohammad Anas , Date: 09/12/2025 01:16:57 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mohammad Anas ,
  • Date:
  • 09/12/2025 01:16:57 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शहर की बाडूजई स्थित तौक़ीर आर्केड में चित्रकला में लड़कियों के लिए रोजगार की संभावनाओं पर व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसमें एलबीडी गर्ल्स कॉलेज तिलहर की  एवं शहर की जीएफ कॉलेज की छात्राओं ने आधुनिक कला की

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शहर की बाडूजई स्थित तौक़ीर आर्केड में चित्रकला में लड़कियों के लिए रोजगार की संभावनाओं पर व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसमें एलबीडी गर्ल्स कॉलेज तिलहर की  एवं शहर की जीएफ कॉलेज की छात्राओं ने आधुनिक कला की बारीकियों को सीखा और उत्तर प्रदेश  महाराष्ट्र बंगाल उड़ीसा एवं बांग्लादेश के कलाकारों की पेंटिंग का अवलोकन किया ।  इस अवसर पर प्रख्यात चित्रकार एवं तौक़ीर आर्केड के निदेशक डॉ0 मोहम्मद क़मर को जीएफ कॉलेज चित्रकला विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ0 उषा गर्ग एवं एलबीडी गर्ल्स कॉलेज तिलहर की पूर्व प्रधानाचार्य एवं कला प्रवक्ता सुनीता देवी एवं शिक्षिका रीना सक्सेना एवं छात्राओं ने शाल भेंट कर सम्मानित किया ।
डॉ0 उषा गर्ग ने अपने व्याख्यान में  मौजूदा समय में हर लड़की को अपने अंदर दबी हुई प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने पर जोर दिया उन्हों ने चित्रकला ऐसा विषय है जिसमें महिलाएं पारिवारिक जिम्मेदारियों साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त कर समाज में अपने आप को स्थापित कर रोजगार का माध्यम भी बना सकती है । डॉ0 मोहम्मद क़मर की कला यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा आप की पेंटिंग यथार्थ वादी है । 

क़मर की कला के विषय गांव की पगडंडी से ले कर शहर की भाग दौड़ से भरी आपा धापी की जिंदगी भी देखी जा सकती है , आप की कला में प्रदूषण के दौर में पशु पक्षियों का दर्द भी महसूस होता है । वहीं प्रकृति की सुंदरता को भी दिखाया गया है ।
 कला समीक्षक कला प्रवक्ता सुनीता देवी ने अपने व्याख्यान में कहा क़मर साहब अपनी कल्पना की नाव पर सवार होकर आकाश की ऊंचाई से लेकर समुद्र की गहराई तक मौजूद प्रकृति के विद्यमान स्वरूपों को रेखाओं के सहारे कैनवस एवं कागज पर उजागर करते है । मोहम्मद क़मर ने 2006 से शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में रहकर अपनी कला की साधना के साथ धर्मानंद इंटर कॉलेज मुमुक्ष आश्रम में चित्रकला प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं । मोहम्मद क़मर जी की कला में परंपरागत और आधुनिक तत्वों का समावेश है, उनके निरंतर साधना और समर्पण हमें सोचने पर मजबूर करते हैं कि एक चित्रकार के चित्रों की गहराई को समझना इतना आसान नहीं है सत्य की अनुकृति जो हमें अक्सर कला से जुड़े रहने की प्रेरणा प्रदान करती है आपका शांत स्वभाव एवं मंद-मुस्कान आपकी आकृतियों में भी कहीं न कहीं देखने को मिलती है उनके कला दर्शन से युवा पीढ़ी के कलाकारों को जागरूकता के साथ-साथ समाज के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा भी मिलती है ।
इस अवसर पर कला प्रेमियों में प्रमुख रूप से मानसी, शबाना, अलीशा, प्रिया, प्रियंका चांदनी, पूनम, पिंकी, सरोजनी देवी, ज्योती, रचना, सोनाली, मधु, अनामिका, सरगम सिंह, नेहा, शीतल, कहकशां, यसरा, उमरा, सीमा, दीपा, सरोज, अग्रिमा पाल,मो0 तय्यब, सबा नक़वी, देवघर शर्मा अनुपम, रीना सक्सेना, सुनीता आदि उपस्थित रहे ।
 


Featured News