Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बिजनौर निरीक्षक ने किया मूर्ति को क्षतिग्रस्त के मामले का खुलासा 

- Photo by : Social Media

उत्तर प्रदेश  Published by: Mahmood Ali , Date: 09/09/2024 12:57:24 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mahmood Ali ,
  • Date:
  • 09/09/2024 12:57:24 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बिजनौर निरीक्षक जीत सिंह द्वारा थाना स्योहारा पर थाना प्रभारी के पद पर नियुक्ति के दौरान दिनांक 31/01.09.2024 की रात्रि में कस्बा व थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत मण्डौरी रोड पर रास्ते पर बने मठ में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मठ में लगी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर देने पर उक्त घटना को उच्चाधिकारियों से छिपाने।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बिजनौर निरीक्षक जीत सिंह द्वारा थाना स्योहारा पर थाना प्रभारी के पद पर नियुक्ति के दौरान दिनांक 31/01.09.2024 की रात्रि में कस्बा व थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत मण्डौरी रोड पर रास्ते पर बने मठ में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मठ में लगी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर देने पर उक्त घटना को उच्चाधिकारियों से छिपाने एवं दिनांक 03.09.2024 को विवादित स्थल पर ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिये जाने के फलस्वरुप संवेदनशील प्रकरण में बरती गयी लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता के संबंध में क्षेत्राधिकारी, अफजलगढ़ की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा निरीक्षक जीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।

पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।