-
☰
उत्तर प्रदेश: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, उपचार हेतु रेफर
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्ति नगर मार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार शाम करीब 6:00 बजे एक सड़क दुर्घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार रमेश (35 वर्ष), पुत्र रामजतन, निवासी सिकिया, नरायनपुर, ट्रक से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद, क्षेत्रीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। घायल की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रमेश किसी आवश्यक कार्य से सोनभद्र की ओर जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रमेश के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश: बरेली में 'विशिष्ट बचपन पत्रिका' का विमोचन, कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित
हरियाणा: मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्य करण प्रोत्साहन योजना वर्ष 2024- 25 में विभाग ने किया सर्वे
मध्य प्रदेश: रमाकांत पिप्पल ने कल्याण सिंह कंसाना की स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश: 10 फरवरी को मनाया जाएगा हजरत सैयद जलालुद्दीन रहमतुल्लाह आले का दूसरा सालाना उर्स
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में चुनार में टनल फर्नेस स्थापित होने से स्थानीय उद्यमियों में खुशी