-
☰
उत्तर प्रदेश: आम के पेड़ पर लटका मिला डाला चालक का शव, परिवार में कोहराम
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितियों में डाला चालक का शव गांव के बाहर आम के पेड़ में लटका हुआ मिला। परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितियों में डाला चालक का शव गांव के बाहर आम के पेड़ में लटका हुआ मिला। परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इकलौते पुत्र की मौत से माँ-बाप सहित भाई बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गहदो निवासी रजेपाल का इकलौता पुत्र सुभाष (20) छोटा हाथी (डाला) का चालक है। जो शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे डाला लेकर कही चला गया था। जिसके बाद वह वापस नहीं आया। दूसरे दिन शनिवार को उसका शव गांव के बाहर एक आम के बाग में पेड़ में रस्सी के फंदे के सहारे लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी। अपने इकलौते पुत्र सुभाष का शव लटका देख मृतक युवक डाला चालक के पिता व मां राजरानी दहाड़े मार मारकर रोने चिल्लाने लगी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा पोस्टमार्टम के लिये भेजा है । मृतक युवक के परिवार में उसके माता पिता के अलावा एक अविवाहित बहन अनीता (17) है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया कि मृतक युवक का पोस्टमार्ट
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए