-
☰
उत्तर प्रदेश: पंचवटी कॉलोनी में राम जी की वर्षगांठ की धूम, अखंड रामायण पाठ का आयोजन
- Photo by :
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पंचवटी कॉलोनी ताज नगरी फेस दो, आगरा में प्रभु श्री राम जी की वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर में एक भव्य फूल बंगला सजाया गया, और विशाल मंच पर श्री अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। यह सौभाग्य पंचवटी परिवार के निवासियों को प्रभु श्री राम की कृपा से प्राप्त हुआ है। रामायण पाठ के दौरान कॉलोनी के भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया और प्रभु श्री राम की कृपा की कामना की। मंदिर प्रांगण में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से संरक्षक श्याम भोजवानी, उपेंद्र सिंह, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, गुरमीत सलूजा, वीरेंद्र सिंह, सुशील आहूजा, धर्मेंद्र आर्य, रिंकू शर्मा, सुमन शर्मा, राजेश जैन, एल आर पाठक, दीपक गुप्ता, राकेश जैन, बिपिन मोहन शर्मा, सुरेश कपूर, डॉ एस के यादव, सुमन शर्मा, दीपा नोतनानी, जसवंत पसरिचा, देवेंद्र गुप्ता, अतुल गुप्ता, के एस यादव, राम तिवारी, गीता आहूजा, बीना गुप्ता सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। कल, इस धार्मिक अनुष्ठान का मुख्य आकर्षण विशाल रथ यात्रा होगी, जिसमें भव्य रथ पर सजे प्रभु श्री राम के स्वरूप भक्तों को दर्शन देंगे। रथ यात्रा में बैंड-बाजे की धुन पर लोग श्रद्धा भाव से भाग लेंगे। इसके साथ ही, एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है, जिसमें सभी भक्तों के लिए प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पंचवटी परिवार की ओर से यह आयोजन प्रभु श्री राम की कृपा और आशीर्वाद से सफल हो, ऐसी कामना की गई है। इस अवसर पर सभी भक्तों ने खुशी और उत्साह के साथ इस पावन अवसर का लाभ उठाया।