-
☰
उत्तर प्रदेश: मुख्य सचिव ने किया रिहंद डैम का दौरा, 640 मेगावाट का पंप स्टोरेज पावर प्लांट स्थापित होगा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने रिहंद जलाशय का दौरा किया और वहां जल संग्रहण क्षमता और विद्युत उत्पादन की संभावनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रिहंद डैम पर 640 मेगावाट क्षमता का पंप स्टोरेज पावर प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने रिहंद डैम की सुरक्षा, रख-रखाव और जल विद्युत उत्पादन की स्थिति की जांच की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सोनभद्र जिले में आयोजित इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्य अभियंता जल विद्युत, इं. शैलेश कुमार से वार्ता की, जहां उन्हें डैम के उत्पादन क्षमता और उसकी जल संग्रहण की जानकारी प्राप्त हुई। मुख्य अभियंता ने बताया कि रिहंद बांध का लोकार्पण 7 जनवरी 1963 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया था, और उस समय परियोजना की लागत 51.52 करोड़ रुपये थी। इस परियोजना के तहत स्थापित जल विद्युत गृह की क्षमता 300 मेगावाट है, जबकि बांध की जल संग्रहण क्षमता 9220 एमसीएम है। मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि रिहंद डैम पर 640 मेगावाट पंप स्टोरेज पावर प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की जिम्मेदारी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को दी गई है, और डीपीआर प्राप्त होते ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान जिला अधिकारी बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद में 305 चोरी के मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद, आरोपी हिरासत में
मध्य प्रदेश: कलेक्टर ने इंदरगढ़ में स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया
मध्य प्रदेश: झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई, नर्सिंग स्टाफ की अनुपस्थिति पर वेतन काटा
मध्य प्रदेश: ट्रांसफर डीड वाले पुराने निवेशकों को डीमैट का अवसर क्यों न मिले?"
राजस्थान: सद्दाम हुसैन खिलजी पचेवर TGT संस्कृत में चयनित, DSSSB में हुई नियुक्ति
उत्तराखंड: गंगोलीहाट में आंखों का निःशुल्क कैंप, 46 ऑपरेशन योग्य मरीज हल्द्वानी भेजे गए