-
☰
उत्तर प्रदेश: विश्वर्मा समाज ने जहुराबाद परगना का चौधरी चुना, परंपरागत रूढ़ियों और कुरीतियों के खिलाफ संकल्प
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर-मे आधुनिकता के दौर में आज भी छोटी-छोटी जातियों के समाज में बहुत सी रूढ़ियाँ और कुरीतियां व्याप्त हैं|उन जातियों के कुछ लोग आज भी उन्हें सम्मान के साथ Uttar Pradesh: Vishwakarma community elects Chaudhary of Zahurabad Pargana, vows to fight traditional customs and practices
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर-मे आधुनिकता के दौर में आज भी छोटी-छोटी जातियों के समाज में बहुत सी रूढ़ियाँ और कुरीतियां व्याप्त हैं|उन जातियों के कुछ लोग आज भी उन्हें सम्मान के साथ संरक्षण दे रहे हैं,परंतु उसका खामियाजा युवा पीढ़ी को भोगना पड़ रहा है|उन रूढ़ियों को मिटाने के लिए विश्वकर्मा समाज के कुछ जागरूक ने इन्हें दूर करने का एक बीड़ा उठाया है|उन्होंने पुरानी तथा परंपरागत मानसिकता वाले लोगों को सम्मान देते हुए उन रूढ़ियों को तथा कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया|विश्वकर्मा समाज ने अपना एक चौधरी का चुनाव कर इसकी शुरुआत जहूराबाद विधानसभा से की|समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं ग्राम सभा हाजीपुर बरेसर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा विश्वकर्मा समाज के प्रतिष्ठित नेता हरेंद्र विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से समाज का चौधरी चुना|हरेन्द्र विश्वकर्मा के हाजीपुर बरेसर स्थित नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश के मांगलिक अवसर पर आज विश्वकर्मा समाज के 25 परगना के चौधरी,सरपंच,एवं समाज के सम्भ्रांत लोगों की आयोजित चौपाल में हरेंद्र विश्वकर्मा को जहुराबाद परगना का सर्वसम्मति से चौधरी चुना गया।तथा चौधरी और सरपंचों द्वारा परंपरागत रस्म पगड़ी बांधकर सम्मानित करते हुए पदभार ग्रहण कराया गया।चौपाल में परंपरागत सामाजिक रूढ़ियों और कुरीतियों पर चर्चा करते हुए गंभीर चिंता व्यक्त की गई,और इसके खिलाफ समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।चौपाल में आगामी पंचायत चुनाव में विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों को समर्थन और सहयोग करने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर प्रीतिभोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। चौपाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री-रामनरायन विश्वकर्मा,राम अवतार विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा,मोती विश्वकर्मा, रामकर विश्वकर्मा राजू विश्वकर्मा,प्रभुनाथ,विशाल,राजकुमार,सहतु,रामविलास, रामदरश, प्रेम चन्द,झुरी,हरिकृतन,सुरेश,रामविलास,कन्हैया लाल,संजय,डां एस0एन0 शर्मा,लल्लन शर्मा एवं जनपद मऊ के चौधरी समाज एवं जनपद गाजीपुर के सैकड़ों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के चौधरी उपस्थित रहे।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए