Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मीरगंज से बरेली तक इलेक्ट्रिक बसों की मांग तेज, एसडीएम को प्रार्थना‑पत्र सौंपा

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश:  Published by: Mohd Yaseen , Date: 31/10/2025 11:02:20 am Share:
  • उत्तर प्रदेश:
  • Published by: Mohd Yaseen ,
  • Date:
  • 31/10/2025 11:02:20 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कस्बे से इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने की मांग की है। मीरगंज से सीधे कोई समुचित साधन न होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसडीम मीरगंज आलोक  

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कस्बे से इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने की मांग की है। मीरगंज से सीधे कोई समुचित साधन न होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसडीम मीरगंज आलोक  कुमार  जी को कार्यालय में  पूर्व सांसद एवं विधायक प्रत्याशी    एवं वार्ड नंबर 30 से संभावित प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी  के लईक अहमद मंसूरी के पुत्र   लादेन मंसूरी  व  योगेंद्र यादव ने प्रार्थना पत्र देकर  अवगत कराया। जिसमे   प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि बरेली मुख्यालय से मीरगंज मुख्यालय की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। बरेली से फतेहगंज पश्चिमी तक सिटी बस चलाई जा रही हैं मीरगंज से बरेली रोजाना छात्र-छात्राएं और महिलाएं दिहाड़ी मजदूर वर्ग और अधिवक्ता और शिक्षक कर्मचारी रोज अप डाउन 

(आते जाते) हैं। मीरगंज मुख्यालय पर तहसील, सीएचसी, गन्ना शुगर मिल, बीएड, आईटीआई, बीटीसी व अन्य दर्जनों कॉलेज हैं। नगर पंचायत शीशगढ़ व आंवला आदि को जोड़ने वाली सड़कें भी मीरगंज मुख्यालय से जुड़ी हुई हैं। बरेली सिटी इलेक्ट्रॉनिक बसें फतेहगंज पश्चिमी तक चल रही है उसे मीरगंज तक चलाने की मांग की। बताया मीरगंज मुख्यालय पर कोई रोडवेज बस अड्डा नहीं है। और न ही रेलवे स्टेशन से कोई पैसेंजर गाड़ी है। इसलिए आने जाने में लोगों को बहुत परेशानी होती है। इसलिए मीरगंज तक सिटी बस को चलाया जाए।