-
☰
उत्तर प्रदेश: जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामवासियों में असंतोष
- Photo by :
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बलरामपुर जिले के ब्लॉक हरैया सतघरवा में स्थित ग्राम पंचायत हसनापुर में जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू किया गया था, लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर लगाया गया बोर्ड यह बताता है कि फरवरी 2024 में कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन 1553 जनसंख्या वाले इस गांव में यह योजना अब तक पूरी नहीं हो पाई है। ग्रामवासी अब इस स्थिति को लेकर परेशान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसकी जिम्मेदारी है – शासन, प्रशासन या ठेकेदार। गांव के लोग चाहते हैं कि जल जीवन मिशन के तहत उनके घरों तक पानी पहुंचाने का काम शीघ्र पूरा किया जाए। इस मुद्दे पर ग्रामवासियों ने जनसुवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसकी शिकायत संख्या 40018225001929 है। इसके बाद एक और ऑनलाइन आवेदन भी किया गया, लेकिन अभी तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो पाया। ग्रामवासियों का कहना है कि यदि कार्य पूरा नहीं किया जा सकता है तो बजट वापस किया जाए और स्थिति स्पष्ट की जाए। आवेदन करने वालों में विजय कुमार शुक्ल, रामगोपाल मिश्र, देवीदत्त मिश्र, पंकज मिश्र, संतोष तिवारी, दीपक शुक्ल, प्रवीन कुमार मिश्र, मनीष मिश्र, केशवराम मिश्र, शरद तिवारी, सुखदेव मिश्र और अन्य ग्रामवासी शामिल हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में इस प्रकार के कार्यों में लापरवाही अस्वीकार्य है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।