-
☰
उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर थाना बढापुर पुलिस द्वारा धारा 302/307/323/504/34 के तहत 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
धारा 302/307/323/504/34 के तहत 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दिनांक 03.12.2023 को जनपद बिजनौर थाना बढापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुँआखेडा खदरी में युकेलिप्टिस के पेड काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दिनांक 03.12.2023 को जनपद बिजनौर थाना बढापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुँआखेडा खदरी में युकेलिप्टिस के पेड काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। मारपीट व फायरिंग की घटना घटित हुई थी, जिसमें अभियुक्त भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम कुआंखेड़ा खदरी थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर द्वारा की गयी फायरिंग में 1. भूपेन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम कुआखेडा खदरी थाना बढापुर जनपद बिजनौर 2. ज्ञान सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी अब्दुल्लापुर दहान्ना थाना नुरपुर जनपद बिजनौर दिनांक 03.12.2023 को ही स्थानीय पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त 1. भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम कुँआखेडा खदरी थाना बढापुर जनपद बिजनौर को लाईसेंसी रिवाल्वर 32 बोर (7.65 MM) मय 04 खोखा व 10 जिंदा कारतूस व जनपद बिजनौर थाना बढ़ापुर की पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया। आज दिनांक 04.12.2023 को थाना बढापुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1. जीवन सिंह उर्फ जोबनदीप 2. गुरजंट सिंह पुत्रगण अंग्रेज सिंह निवासीगण ग्राम कुँआखेडा खदरी थाना बढापुर जनपद बिजनौर को घटना में प्रयुक्त लाठी डंडो सहित गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस के द्वारा बताए गए गिरफ्तार अभियक्तों के नाम व पता - 1. जीवन सिंह उर्फ जोबनदीप निवासी ग्राम कुँआखेडा खदरी थाना बढापुर जनपद बिजनौर 2. गुरजंट सिंह पुत्रगण अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम कुँआखेडा खदरी थाना बढापुर जनपद बिजनौर 1. श्री सुमित राठी थानाध्यक्ष थाना बढापुर जनपद बिजनौर 2.उ0नि0 श्री ललित कुमार थाना बढापुर जनपद बिजनौर 4. मु0आ0 812 सुमित पंवार थाना बढापुर जनपद बिजनौर 5. मु0आ0 159 उमेश कुमार थाना बढापुर जनपद बिजनौर 6. आरक्षी 2593 जितेन्द्र अंकित यादव थाना बढापुर जनपद बिजनौर
1. गोविन्द 2. अमरीक पुत्रगण गुरदीप 3. गुरदीप सिंह पुत्र हुकम सिंह घायल हो गये तथा 4. बीरोबाई (उम्र 53 वर्ष) पत्नी गुरदीप निवासीगण ग्राम कुआंखेड़ा खदरी थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर में मारपीट में घायल हो गयी, गोली लगने से घायल गोविन्द उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। मृतक के चाचा जीत सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम कुआखेडा खदरी थाना बढापुर की तहरीर के आधार पर थाना बढापुर पर मु0अ0सं0 260/23 धारा 302/307/323/504/34 भादवि व धारा 7 सीएल एक्ट बनाम
3. जीवन सिंह
4. गुरजंट सिंह पुत्रगण अंग्रेज सिंह निवासीगण ग्राम कुँआखेडा खदरी थाना बढापुर जनपद बिजनौर पंजीकृत किया गया।
2. ज्ञान सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी अब्दुल्लापुर दहान्ना थाना नुरपुर जनपद बिजनौर को मारपीट में प्रयुक्त लोहे के पाइप सहित गिरफ्तार किया गया।शस्त्र बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 27/30 आयुद्ध अधि० की वृद्धि की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम -
मध्य प्रदेश: पोरसु में बीआरसी द्वारा औचक निरीक्षण, कई विद्यालय बंद मिले, नोटिस जारी
उत्तराखंड: शिवसेना ने निकाय चुनाव में भाजपा और अन्य दलों का समर्थन न करने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश: समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा- श्याम नारायण सिंह
उत्तर प्रदेश: बागपत में बाइक और मैजिक गाड़ी के शर्त पर हुआ हादसा, बाइक का इंजन हुआ खराब
झारखण्ड: माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद 15 जनवरी को झारखंडी बाबा टुसू मेला का उद्घाटन करेंगे
उत्तर प्रदेश: वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के रमणीक स्थल पर सैलानियों का तांता