-
☰
उत्तर प्रदेश: डीएम ने बलरामपुर में रात्रि निरीक्षण किया, रेलवे स्टेशन और रैन बसेरों में ठंड से बचाव हेतु दिए निर्देश
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं नगर पालिका संचालित रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा ठंड से बचाव हेतु व्यवस्थाओं को और सुव्यवस्थित करने के दिए निर्देश बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा देर रात्रि नगर पालिका प
विस्तार
उत्तर प्रदेश: रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं नगर पालिका संचालित रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा ठंड से बचाव हेतु व्यवस्थाओं को और सुव्यवस्थित करने के दिए निर्देश बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा देर रात्रि नगर पालिका परिषद बलरामपुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन, बस अड्डा तथा नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा पहुंचे और वहां उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त कंबल, अलाव, साफ-सुथरी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा जरूरतमंदों को रैन बसेरा में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। सभी प्रमुख सार्वजिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले स्थान पर ठंड में रात न बिताए , यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की।
हरियाणा: निलेश सैनी बने जनहित ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश: जमानिया में अवंती के पास टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं घायल
उत्तर प्रदेश: परमेट-सहेड़ी मार्ग पिचिंग न होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों में भारी परेशानियां
उत्तर प्रदेश: बिजली बिल राहत योजना 2025 पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश: कर्नलगंज में पान की दुकान में आगजनी, पुलिस कार्रवाई पर सवाल