-
☰
उत्तर प्रदेश: मंडलायुक्त ने संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक कर की समीक्षा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश की अध्यक्षता मे आयुक्त कार्यालय में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, की बैठक आहूत की गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश की अध्यक्षता मे आयुक्त कार्यालय में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी भीमसेन सिंह, सचिव सम्भागीय परिवहन उदयवीर सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रविकान्त शुक्ला के अलावा अन्य वाहन स्वामी उपस्थित रहें बैठक मे मण्डलायुक्त ने उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी/सदस्य, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, को निर्देशित किया गया कि परमिट हेतु प्राप्त 37 बसों के आवेदन पत्रों को लम्बित रखते हुये आवेदित समस्त मार्गों का परीक्षण कर लिया जाए कि मार्ग पर कितने वाहन संचालित है, सर्वे में कितने वाहनों की आवश्यकता है , रूट टाइम-टेबल एवं जन सामान्य की सुविधा के दृष्टिगत आवेदित मार्गो पर कितने परमिट दिये जा सकते है। तद्नुसार परीक्षण कराते हुए समस्त आवेदित प्रकरण आगामी बैठक हेतु लंबित रखे जाते है तथा ट्रकों में ओवरलोडिंग के प्रति प्राप्त परमिटों पर धारा-86 के लम्बित 34 प्रकरणों पर विचार के क्रम में ओवरलोडिंग के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये सभी 34 परमिटों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मण्डलायुक्त ने बस मार्गों के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में जाँच समिति गठित करने तथा जाँच समिति को सर्वे कर आख्या प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।