-
☰
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ने बीना को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, पटना से आज होगा मुकाबला
- Photo by : ncr samachar
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी में चल रहे क्रिकेट मैच में मेजबान टाउन क्रिकेट क्लब (TCD) ने बीना को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मैच दुद्धी के होम ग्राउंड पर खेला गया, जहां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सजी दुद्धी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच रेफरी मु. शमीम अंसारी के अनुसार, वृहस्पतिवार को खेले गए इस मैच का टॉस बीना के कप्तान बिल्लू तिवारी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए बीना की टीम ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। बीना की तरफ से सनी ने दो छक्के और चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान बिल्लू ने एक छक्का और तीन चौकों की मदद से 30 रन, और जितेंद्र ने दो चौकों के साथ 10 रन बनाए। दुद्धी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीना के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया। अंकित ने दो ओवर में 9 रन, रजत ने तीन ओवर में 17 रन और आकाश सिंह ने दो ओवर में 9 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में, दुद्धी टीम ने 10 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रजत राज ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से 47 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे। इसके अलावा, कप्तान सागर ने पांच चौकों की मदद से 24 रन, सुमित सोनी ने एक छक्का और तीन चौकों के साथ 20 रन बनाए। आलोक ने दो चौकों के साथ 11 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर युवराज सोनी ने 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाए। बीना के गेंदबाज अंकित ने तीन ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि कप्तान बिल्लू को एक विकेट मिला।मैच के अंत में दुद्धी के रजत राज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि रंजीत सेठ ने उन्हें प्रदान किया। आगे का मुकाबला: शुक्रवार को दुद्धी की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए पटना से भिड़ेगी। इस मुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों में खासा है।
उत्तर प्रदेश: 18वां दुद्धी बैडमिंटन टूर्नामेंट हुआ भव्य समापन, आजमगढ़ ने जीती ट्रॉफी
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मीरजापुर में की महत्वपूर्ण निरीक्षण यात्रा
मध्य प्रदेश: पंचाल समाज ने धूमधाम से मनाई भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती
राजस्थान: जयपुर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा की जलापूर्ति संबंधी अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत सीएचओ एवं एएनएम के साथ बैठक
मध्य प्रदेश: दतिया मीडिया प्रभारी एडी सिंह धाकड़ को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित