-
☰
उत्तर प्रदेश: पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना मझोला अंतर्गत लाइन पार स्थित प्रगति विहार शिव मंदिर में चल रहा पांच दिवसीय 7 सितंबर से 11 सितंबर नवम गणेश महोत्सव का आज समापन हो गया जिसमें पांच दिवसीय कार्यक्रम में बाबा खाटू श्याम भजन संध्या सुंदरकांड आदि का गुणगान पंडित राजकुमार गोस्वामी जी के मुखारविंद से किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना मझोला अंतर्गत लाइन पार स्थित प्रगति विहार शिव मंदिर में चल रहा पांच दिवसीय 7 सितंबर से 11 सितंबर नवम गणेश महोत्सव का आज समापन हो गया जिसमें पांच दिवसीय कार्यक्रम में बाबा खाटू श्याम भजन संध्या सुंदरकांड आदि का गुणगान पंडित राजकुमार गोस्वामी जी के मुखारविंद से किया गया। राधा अष्टमी के दिन उत्सव का समापन हवन करके किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक रितेश गुप्ता ने हवन यज्ञ में आहुति दी विधायक ने गहोई वैश्य सभा रजिस्टर्ड संस्था के द्वारा मंदिर में किए गए विकास सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए संस्था की प्रशंसा की। इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर गहोई वैश्य सभा के सभी पदाधिकारियो ने नगर विधायक एवं डॉ विशेष गुप्ता को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अनूप गुप्ता सचिन गुप्ता हरिओम गुप्ता शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता सतीश गुप्ता महावीर गुप्ता कविता गुप्ता अनुभूति गुप्ता ज्योति बंसल मेघा गुप्ता निधि गुप्ता आदि मौजूद रहे।